रक्सौल।( vor desk)।इलू इलू गर्ल व बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर से जंग जितने के बाद कोरोना काल मे अपने देश नेपाल के संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए मदद के हाथ बढ़ाएं हैं।इस क्रम में उन्होंने नेपाल के वीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल को कोविड मरीज़ो के उपचार सहयोगार्थ चार भेन्टिलेटर सेट सहित स्वास्थ्य सामग्री प्रदान किया है । उनकी ओर से उक्त सामग्री ने वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर व नेपाली कांग्रेस के नेता रामनारायण कुर्मी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओ की टीम ने अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष पुरेन्द्रकिशोर लाभ व प्रभारी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा0 उदयनारायण सिंह को हस्तान्तरित किया। वेंटिलेटर के अलावे सौ सौ पीस फेस शील्ड व पीपीई किट तथा 3 पीस फूल फेस मास्क भी प्रदान किया गया है।
नेपाल की रहने वाली व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 गिरजा प्रसाद कोइराला की पौत्री मनीषा कोइराला ने सौंपे गए सामग्री के साथ प्रेषित पत्र में कहा है कि कोरोना के दूसरी लहर में वीरगंज समेत मध्य तराई इलाके में बढ़ते संक्रमण व मौत को देखते हुए बेहतर इलाज में सहयोग के लिए उक्त भेंटीलेटर व स्वास्थ्य सामग्री प्रेषित की गई है।
इधर,अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष लाभ ने नारायणी अस्पताल में अभाव की जानकारी मिलने पर सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि इससे संक्रमितों की जान बचाने में मदद मिलेगी।वहीं,वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर ने कहा कि सरकारी चिकित्सालय में प्रभावकारी उपचार व्यवस्था कायम होनी चाहिए,ताकि,आम जनता का सही ढंग से उपचार हो सके।