Tuesday, November 26

कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की वर्चुअल बैठक संपन्न,व्यपारियों -उद्यमियों की समस्याओं पर हुई चर्चा!

रक्सौल।( vor desk )।हिन्दुस्तान के सबसे बड़ी व्यापारियों की हितैषी संस्था CAIT के बिहार जयनगर द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक अध्यक्ष प्रित्तम बरौलिया की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि बिनोद बंधु जी(लोकप्रिय प्रमुख संपादक “हिन्दुस्तान”) की गरिमामई ज़ूम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CAIT सदस्यों के साथ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं गणमान्य प्रतिष्ठित व्यापारीयों तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मिडिया बंधुओं संग वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों की परेशानियों के मद्देनजर वक्ताओं के सुझावों के साथ सम्पन्न हुई। जिसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार से लॉकडाउन अवधि में हुऐ क्षतिपूर्ति के भरपाई की मांग रखी गई।

रक्सौल चैम्बर से अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव,सचिव राज कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रजनीश प्रियदर्शी एवं मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया के साथ साथ हिंदुस्तान दैनिक के युवा पत्रकार दीपक अग्निरथ भी सम्मिलित रहें।

प्रमुख वक्ताओं के साथ रक्सौल से अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी व्यापारियों की कठिनाईयों को प्रमुखता से उठाया।उन्होंने लॉक डाउन में कपड़ा,रेडमेड ,आभूषण आदि दुकानों को शर्तों के साथ खोलने,दुकान में साफ सफाई की इजाजत देने,बिजली  बिल व बैंक के ब्याज में माफी,व्यपारियों को सरकारी सहयोग मुहैया कराने आदि पर बल दिया ।

। तत्पश्चात् सभी वक्ताओं के प्रभावी सुझावों एवं परेशानियों को भली-भांति सुनने के बाद मुख्य अतिथि श्री बिनोद बन्धु जी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं अपने स्तर से पुरजोर तरीके से उजागर करते हुए,सरकार तक व्यवसायियों की समस्याओं को पहुंचाने के कोशिश के साथ अमल कराने का प्रयास करुंगा। उपरोक्त वेविनार की संचालिका नेहा जी के साथ अमित कुमार रुंगटा, सुधीर कुमार गुप्ता,हरिप्रकाश सुल्तानिया,अजय कुमार गुप्ता, गणेश कुमार खेमका, उज्जवल तुलस्यान,पवन सुरेखा, राजीव गुप्ता,बाबल कश्यप, प्रमोद केडिया, आलोक पोद्दार, कृष्णा स्वायेका आदि की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!