आदापुर।( vor desk)।आदापुर थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित जमुनभार गांव में गुरुवार को छापेमारी करने गई आदापुर पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में दर्ज कांड सं.129/2021 के अनुसंघानकर्ता ने पंचायत समिति सदस्य शायमा खातून के पति नौशाद अली सहित 5 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एएसआई संदीप कुमार लकड़ा सदल-बल उक्त मामले का अनुसंघान करने थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर जमुनभार निवासी सह कांड के नामजद अभियुक्त नौशाद अली के घर पहुंचे और रंगदारी व लूट के एक मामले को लेकर आवश्यक पूछताछ करना चाहते थे। इसी दरम्यान आरोपी नौशाद आलम सहित उनके परिजन व कुछ समर्थक पुलिस से उलझ गए।आरोपी को पकड़ने की कोशिश के दौरान वह जांच अधिकारी से ही भिड़ गया तथा जातिसूचक गाली देते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी पहुंचे और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश किये, परन्तु परिजनों व समर्थकों के विरोध के कारण उसे गिरफ्तार नही किया जा सका और वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।बता दें कि उसके खिलाफ रंगदारी,लूट व मारपीट आदि का मामला दर्ज है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आईओ संदीप कुमार लकड़ा के प्रतिवेदन के आधार पर उक्त व्यक्ति सहित 5 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि कानून हाथ में लेने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इधर,आरोपी पंसस नौशाद अली से संपर्क का प्रयास विफल रहा है, जिससे उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नही हो सकी है।