रक्सौल।(vor desk )।कोरोना महामारी के बीच जहां इंडो नेपाल बॉर्डर बन्द है,वहीं,ट्रेड चालू है। आवश्यक मालवाहक गाड़ियों को नेपाल आने जाने की छूट है ।लेकिन,इस बीच संगठित गिरोह ट्रक -टैंकर ड्राइवर की मिलीभगत से तस्करी के धन्धे में जुटा है।
इसी क्रम में नेपाल पुलिस की टीम ने एक ऑयल टैंकर से गाँजा की खेप बरामद किया गया है।जिससे सनसनी है।
बता दे कि बरौनी (बिहार ) के तेल डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ की सप्लाई नेपाल को की जाती है ,जिसका लाभ तस्कर उठा रहे है और बड़े ही आसानी से नेपाल से बिहार सहित अन्य प्रदेशों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। अतिआवश्यक श्रेणी में पेट्रोलियम पदार्थ के आने से कोई पुलिस- प्रशासन इन्हें कही भी नही रोकती है। जिसका लाभ लेकर तस्कर अपने मंसूबो को पूरा करने में में कामयाब हो जाते है ।
ऐसे ही नेपाल ऑयल निगम की ना 4ख2979 नम्बर की खाली टैंकर से बुधवार को 218 किलो मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया है ।जिसकी जानकारी बारा जिला नेपाल पुलिस ने दी है।
बारा जिला पुलिस के डीएसपी सह सूचना अधिकारी गौतम मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह जपत्ति की गई है।साथ ही दो लोगो को हिरासत में लिया गया है ।
मिश्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड 1 पथलैया चौक के पास महमद आलम साह के रामरहीम ग्यारज में ना 4ख 2979 टैंकर खड़ी है, जो, काठमाण्डू से बरौनी बिहार तेल लेने जाने वाली है उसमें गांजा छुपा कर रखा गया है।जाच करने पर उक्त टैंकर के चेम्बर के भीतर गुप्त स्थान बना कर 19 बंडल में 218 किलो गांजा रखा गया था जिसे उन्हें बिहार में कही देना था ।
इस मामले में टैंकर चालक घनश्याम गिरी एव उपचालक राज कुमार गिरफ्तार किया गया है।दोनो नेपाली नागरिक हैं।उन्हें हिरासत में ले लिया गया ।टैंकर को जपत करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )