Monday, November 25

विधायक प्रमोद सिन्हा ने डंकन हॉस्पिटल,ऑक्सीजन बैंक,कम्युनिटी किचन व टिकाकरण का लिया जायजा !

रक्सौल।( vor desk )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर केसीटीसी कॉलेज में चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया।वहीं डंकन अस्पताल में निरीक्षण व एक समीक्षा बैठक की।जिसमे आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि मरीजो की संख्या में कमी आरही है।आज आईसीयू 10 बेड खाली है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे मरीजो की सेवा व सही इलाज करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य व चिकित्सकीय धर्म है।

उन्होंने रक्सौल में चल रहे सामुदायिक किचेन का भी औचक निरीक्षण किया।

व्यवस्थाओं को सही से संचालित करने का निर्देश दिया एवं असहाय एवं लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा ना सोये इसका खास ध्यान रखने का आदेश दिया।

उसके बाद रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सेवा मिशन के तहत कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मुहिम का जायजा लिया।चेम्बर के अध्यक्ष अरुण गुप्ता से इस बारे में पूरी जानकारी ली और
निःशुल्क ऑक्सीजन बैंक के संचालन में जुटे सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने इस दौरान आम जनों से अपील किया कि 45 वर्ष से ऊपर का प्रत्येक व्यक्ति जिसने अब तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वह वैक्सीन सेन्टर पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने।

वैक्सीन कोरोना से बचाव का एक बड़ा माध्यम है, वैक्सीन सुरक्षित है। पात्रता की श्रेणी में आने वाले हर व्यक्ति को कोविड टीकाकरण कराना चाहिए। वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अत्यन्त जरूरी है।

बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण बचाव होता है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के मंत्र का सभी लोग पालन करें।

मौके पर डीसीएलआर राम दुलार राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ एस के सिंह, डंकन के मैनेजर माइकल जी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!