रक्सौल।(vor desk ) ।पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कपिल शीर्षत के निर्देश पर डीसीएलआर रामदुलार राम ने मंगलवार को प्रखण्ड के लौकरिया स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया।उनके साथ सीओ विजय कुमार भी थे। इस दौरान उक्त केन्द्र मे प्रभारी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए।इसकी जानकारी देते हुए डीसीएलआर रामदुलार राम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र के मीटिंग हाल व पुरूष शौचालय का टाईल्स उखड़ा हुआ पाया गया,महिला शौचालय की भी स्थिति ठीक नही थी।उसमे पानी की आपूर्ति भी बन्द है है।पानी चढ़ाने वाला मोटर खराब पड़ा है।साफ सफाई की स्थिति अच्छी नही है। मंगलवार को जानकारी के अभाव मे कोविड टीका लेने के लिए एक भी ग्रामीण 1.16 बजे तक नही पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था कि जिस दिन टीका देना है उसके एक रोज पूर्व प्रचार प्रसार होना चाहिए। यहां 12 मार्च 21 से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ।शुरुआती दिनों मे टीका लेने वाले लोगों की संख्या अधिक रही मगर बाद मे कम होता गया ।प्रथम रोज 12 मार्च को 109 लोगों को टीका दिया गया। 24 मार्च को 110,25 मार्च को 90,5 अप्रैल 21 को 80,6 मार्च को 90,7 अप्रैल को 60,10 अप्रैल को 50,14अप्रैल को 30, 23 अप्रैल को 50,27 अप्रैल को 60,28 अप्रैल को 80,और 5 मई को 130,जबकि 10 मई को मात्र 35 लोगों को टीका दिया गया।उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करने पर 24अप्रैल से 30 अप्रैल तक लौकरिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा राजेन्द्र प्रसाद अनुपस्थित पाए गए। मई माह मे 1 मई से लेकर 25 मई तक अनुपस्थित पाए गए।वहीं 22 अप्रैल से चिकित्सा प्रभारी को रक्सौल हजारीमल हाई स्कूल स्थित अस्थाई कोविड केयर सेन्टर मे प्रतिनियुक्ति किए जाने की बाद स्वास्थ्य कर्मियो ने बताई। उसी तरह डा0 अफताब आलम अप्रैल माह में 29 से 31 तक अनुपस्थित पाए गए और मई माह मे 1 से 25 तक अनुपस्थित पाए गए।एमबीबीएस डा0 मीरा कुमारी अप्रैल माह मे 26 से 31 अप्रैल तक अनुपस्थित और मई माह मे 1 से 24 मई तक अनुपस्थित पायी गयी।ए एन एम रमीता कुमारी बीच बीच मे अनुपस्थित है।जिसका तीन रोज एच आईसी सिरिसिया निजामत मे और तीन दिन लौकरिया मे पोस्टिग है। परिचारी बिनोद कुमार ठाकुर 24 अप्रैल से 31 तक और1 से 25 मई तक अनुपस्थित पाए गए। इस उप स्वास्थ्य केन्द्र मे सुरक्षा गार्ड दो,एम्बुलेंस चालक दो और एम्बुलेंस एक पीस है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अस्पताल का विवरण पंजी प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पास है। इस दौरान दवा की भी जांच की गई।इसमे कुत्ते के काटने व सर्प दंश की दवा नही पाई गई।डॉ0 मीरा कुमारी ने बताया कि ब्लड सुगर जांच किट व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नही है।उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है।इधर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि वहां के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह व डॉ आफताब आलम,परिचारी विनोद ठाकुर रक्सौल स्थित हजारीमल उच्च विद्यालय स्थित अस्थाई कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्ति पर हैं।जबकि, डॉ0 मीरा कुमारी लौकरिया एपीएचसी में ओपीडी देख रही हैं।उन्होंने बताया कि गांव में तक़रीबन टिकाकरण हो चुका है।आज भी दस टिका लगा।टिका देर से पहुंचा था,इसलिये विलम्ब से टिकाकरण शुरू हुआ।