रक्सौल ।(vor desk )।
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि कतिपय दुकानदारों के द्वारा समय सीमा का उल्लंघन किया गया है,जिसके कारण उनके दुकानों के विरुद्ध अलग अलग जुर्माना/प्राथमिकी दर्ज करने एवं सील करने की कार्रवाई की गई है।कई दुकानो में अत्यावश्यक सामग्री, जिसमे खाद्य सामग्री भी होने की सम्भावना है,।साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हो रही है कि जिले में वस्तुओं की दर में सामान्य कीमत से ज्यादा की बढोतरी हो रही है।अतः अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि सभी प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण कर दुकानों को सील मुक्त करेंगे।सम्बंधित दुकानदारों द्वारा थाना में बॉन्ड समर्पित किया जाएगा।सम्बंधित थानाध्यक्ष,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी अनुमंडलों में प्रभावी होगा।
चेम्बर ने किया स्वागत:
इधर,रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत दिनों जो भी दुकानें सील हुई थी,वह सभी लॉक डाउन खत्म होते ही खुल जाएगी। चुकि सभी सील हुए दुकान प्रतिबंधित श्रेणी में हैं, इसलिए लॉकडाउन हटते ही खुलेगी।
इसको ले कर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता व महा सचिव आलोक श्रीवास्तव ने पूर्वी चम्पारण जिला पदाधिकारी एवं रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का यह कदम व्यापारियों के हित में है।
मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि अत्यंत खुशी की बात है कि जिला प्रशासन द्वारा चैम्बर की बातों को सम्मान दिया गया है।
क्या कहा विधायक प्रमोद सिन्हा ने:
जिला अधिकारी पूर्वी चंपारण
ने जिला के सभी सील दुकानों को आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर खोलने का आदेश दे दिया है।सभी व्यपारी बन्धुओं से आग्रह है कि आप अपने थाना प्रभारी से मिल कर आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करें।
क्या कहा नगर जनता दल यू अध्यक्ष सुरेश कुमार ने;
मेरे द्वारा लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए तथा रक्सौल के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के अथक प्रयास से सील दुकानों को पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी ने सील मुक्त करने का आदेश दिया है। इसके लिए रक्सौल के पीड़ित व्यपारियों की ओर से उन्हें बहुत बहुत धन्यबाद व आभार है।