रक्सौल।( vor desk )।कोरोना महामारी के चलते ईद उल फितर का पर्व इस बार भी लगातार दूसरे साल सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान मस्जिदों में भीडभाड एकत्रित नही होने दी गई।प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर राम दुलार राम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण पुलिस फोर्स को लेकर शहर की ईदगाह व मस्जिदों में गश्त करते रहे, जहां उन्होने कोरोना गाईड लाईन का पालन किए जाने का आहवान किया। इस दौरान शहर के परेऊवा स्थित ईदगाह में ईद की नमाज नही अदा कराई गई। लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा की।
इस बीच नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने घर पर ही ईद मनाई और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।
वहीं,जनता दल यू नेता महम्मद एहतशाम, समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान,डॉ0 मुराद आलम,जाप नेता मुस्तजाब आलम,राजद नेता फ़ख्रुदीन आलम,महम्मद सैफुल्लाह आजम, भाजपा नेता शमशुद्दीन आलम,युवा नेयाज अहमद,बबलू आदि ने घरों पर ही ईद मनाई और फोन पर ही शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया।
बताया गया कि शुक्रवार को ईद उल फितर का पर्व शहर तथा आसपास क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते सादगी के साथ मनाया गया। लॉक डाउन के चलते धार्मिक कार्यक्रमों व भीडभाड वाले स्थानों पर होने वाले आयोजनों पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढकर मुल्क की तरक्की और कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाये जाने की खुदा से दुआ मांगी। शांति व्यवस्था के मददेनजर ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस तैनात रही। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की अपील की।कार्य पालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द, बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार,इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर आदि पुलिस फोर्स को साथ लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। शारीरिक दूरी का पालन किए जाने के लिए अधिकांश लोगों ने गले मिलने के बजाये दूर से ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहकर ईद का त्यौहार मनाया।