Monday, November 25

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर डीएम ने रक्सौल पीएचसी की राजनन्दिनी समेत 23 एएनएम एवं जीएनएम को किया सम्मानित!

मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक एवं सिविल सर्जन कामेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिले के सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कार्य करने वाले उत्कृष्ट नर्स को सम्मानित किया गया।
उन्हें एक सम्मान पत्र के साथ-साथ चंपा का वृक्ष भेंट किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि इस करोना महामारी में आप लोगों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आप लोग इस विकट परिस्थितियों में मरीजों की सेवा, देखभाल कर रहे हैं इसके लिए मैं जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद देता हूं ।
मैं आशा करता हूं कि इसी लगन के साथ आप सभी तत्परता से इस कोरोना संक्रमण में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का देखरेख करेंगे।

उन्होंने कोविड 19 कारण उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावकारी तरीके से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाभाव एवम पूर्ण समर्पण से ही हम कोविड की जंग को जीत सकते है।

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले में सुश्री निशा कुमारी, कुमारी श्वेता, नीलू कुमारी, सीता कुमारी, प्राची कुमारी, बिंदु कुमारी, अभिषेक कुमार, अनिता सिंह, प्रियंका कुमारी, कुमारी प्रियंका, नीतू कुमारी, राजनंदनी, गीता सिन्हा, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य हुए शामिल हैं।

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सुश्री दीप शिखा, विशेष कार्य पदाधिकारी नीतेश कुमार, जिला जन- संपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रक्सौल पीएचसी की जीएनएम राजनन्दिनी सिंह सम्मानित:अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बेहतर सेवा के लिए रक्सौल पीएचसी की जीएनएम सह वैक्सिनेशन ऑफिसर राजनन्दिनी सिंह को डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने सम्मानित किया।जिसका रक्सौल पीएचसी लौटने पर खूब स्वागत हुआ और मिठाई खिला कर मुह मीठा कराया गया।मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह समेत ,डॉ राजीव रंजन,डॉ अमित जायसवाल,डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ मुराद आलम,डॉ जीवन चौरसिया,डॉ प्रकाश मिश्रा,स्वास्थ्य प्रबंधक आशिष कुमार,यूनिसेफ़ के बीएमसी अनिल कुमार समेत एएनएम ,केयर के सन्दीप कुमार समेत एएनएम व जीएनएम आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!