Monday, November 25

रक्सौल के केसीटीसी कॉलेज केंद्र पर शुरू हुआ टिकाकरण, विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया निरीक्षण!

रक्सौल।(vor desk )। शहर स्थित केसीटीसी कॉलेज में कोरोना के लगातार तेज होते संक्रमण के बीच टीकाकरण शिविर शुरू किया गया। पहले रक्सौल पीएचसी के सत्र स्थल पर टिकाकरण हो रहा था।

पीएचसी रक्सौल में जगह की कमी और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की पहल के बाद स्थानीय प्रशासन की अनुशंसा पर जिला अधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने केसीटीसी कॉलेज का अधिग्रहण का निर्देश दिया। उपरांत,केसीटीसी कॉलेज को टीकाकरण के लिये चयनित कर आज से केसीटीसी कॉलेज में टिकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस कॉलेज केंद्र में 3 रजिस्ट्रेशन व 3 वेरिफिकेशन काउन्टर बनाये गए हैं,जिससे काफी राहत मिली है।हालांकि,मंगलवार को 45 से ऊपर के उम्र के लोगों का टिकाकरण हो रहा है।अगले निर्देश से 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टिकाकरण होगा।

इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पहुंच कर निरीक्षण किया।जहां उन्होंने टीकाकरण के लिए वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनके पंजीयन एवं पहचान की व्यवस्था, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष आदि का जायजा लिया। स्वास्थ्य प्रभारी डॉ एस के सिंह को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया।

उन्होंने इस दौरान अपील किया कि इस कोरोना संक्रमण के विभीषिका काल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निश्चिंत होकर वैक्सीनेशन जरूर कराएं। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह है कि कृपया ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक होने के बाद ही टीका लेने के लिए केसीटीसी कॉलेज आये, अन्यथा भीड़ ना लगाएं, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।

मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, डंकन हॉस्पिटल के प्रतिनधि माइकल ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, नगर महामंत्री रवि गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष इन्द्रासन पटेल, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!