रक्सौल।( vor desk )।अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।इस दौरान अवैध हथियार का भी प्रदर्शन किया गया।झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर हथियार को छुपा दिया गया।
जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में घरारी की जमीन को लेकर दो पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है। रविवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।जिस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोगों के जख्मी होने की बात बताई जा रही है।घटना को लेकर एक पक्ष के सूर्य प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग करने की बात कही है। खूनी झड़प में चार लोग जख्मी हो गए है। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर भैंसड़ा गाँव मे धनराज यादव,उमाकांत यादव व सुरुज यादव के बीच करीब डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद उत्तपन्न हुआ और देखते देखते विवाद बढ़ गया।वही हिंसक झड़प में दोनों गुटों के भरत यादव,अवध यादव व रूपेश यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गए ।जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा है ।देर शाम तक दोनों गुटों की ओर से प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी बताई गई है।
रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया ‘झड़प की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी।एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। एफआईआर की कार्रवाई चल रही है।मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने इनकार कि गोलाबारी हुई है।