रक्सौल।( vor desk)। क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण व व्यवस्थापन के दृष्टिकोण से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्थाई कोविड हॉस्पिटल समेत डंकन हॉस्पिटल व एसआरपी हॉस्पिटल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज,उपलब्ध संसाधन,उपचार की स्थिति की समीक्षा की गई,जहां कोविड मरीजो का ईलाज हो रहा है।प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य महकमे को चेताते हुए उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत हो तो सूचित करें,लेकिन, बहानेबाजी, लापरवाही -कोताही नही चलेगी।
इस दौरान विधायक श्री सिन्हा ने डंकन अस्पताल में 40 बेड्स की संख्या बढ़ा कर 70 ऑक्सीजन युक्त बेड्स करने और एन्टीजन टेस्ट , कोविड का टीका आदि की व्यवस्था सुनिश्चित और दुरुस्त करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही अधिकारियों के साथ अगले एक महीने तक कोरोना महामारी से निपटने की योजना बनाई गई।
एवं इस मुतल्लिक सभी व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने का आदेश दिया ।
वहीं,समीक्षा में एसआरपी प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि सरकार के निर्धारित दर पर ही कोविड मरीजों का उपचार करें।
विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि इस वक़्त सेवा की जरूरत है।लोगों की जान बचाने की जरूरत है।इसमे कोताही नही होनी चाहिए।
उन्होंने ऑक्सीजन की किल्लत व ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया कि इस पर गम्भीरता से होम वर्क करें।
डंकन हॉस्पिटल में ऑक्सिजन प्लांट को 24 घण्टे में साढ़े 23 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने के लिए विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि बिजली निर्बाध मिलनी चाहिए,ताकि,उत्पादन न रुके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने की जरूरत है,इसलिए कि वे स्वस्थ्य रहेंगे,तभी बेहतर उपचार हो सकेगा।उन्होंने कहा कि टिकाकरण व कोविड जांच में कोविड गाइड लाइंस का अनुपालन जरूरी है।जहां पुलिस बल की जरूरत है,वहां रक्सौल थाना सहयोग करे।
विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि यह बैठक कोविड पर विजय,कार्य क्षमता बढ़ाने व उपलब्ध संसाधन में बेहतर करने के दृष्टिकोण से आयोजित हुआ।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।जो 15 मई तक रहेगी।जिसका अनुपालन सभी को करना है।स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की जिम्मेवारी बढ़ गई है।उन्हें मुस्तैद रहना होगा।
मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम, निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ सन्दीप सौरभ, सीओ विजय कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम, रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एस० के० सिंह, डंकन के व्यवस्था मैनेजर माइकल , एस आर पी हॉस्पिटल के आसिष कुमार,भाजपा के महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर रायआदि उपस्थित रहे।