रक्सौल।(vor desk )।तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और व्यवस्थापन के लिए नेपाल सरकार ने विदेशी नागरिकों के स्थल मार्ग से आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।केवल नेपाली नागरिको को लौटने के लिए बॉर्डर को वीरगंज समेत 13 बॉर्डर को खोले रखने की घोषणा की है।यह घोषणा सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने देश के नाम अपने सम्बोधन में की है।उन्होंने सोमवार से घरेलू हवाई उड़ान व गुरुवार की रात्रि से अंतराष्ट्रीय उड़ान बन्द करने की घोषणा भी की है।इस दौरान भारत- नेपाल के बीच सप्ताह में दो दिन हवाई सेवा को चालू रखने का एलान किया गया है।
बता दे कि नेपाल के उप प्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल की अध्यक्षता में गठित कोविड नियंत्रण उच्चस्तरीय समिति (सीसीएमसी) ने कोरोना काल मे आवाजाही के लिए अधिकृत किये गए कुल 35 में 22 बॉर्डर बंद करने की सिफारिश की थी।बाकी 13 बॉर्डर से केवल नेपाली नागरिक को ही प्रवेश मिलेगा।यही नही उन्हें दस दिन आइसोलेशन में रहना होगा।इन्ट्री तभी मिलेगी,जब नेपाली नागरिक पहचान पत्र दिखाएंगे।
बताया गया है कि नेपाल के सभी सरकारी कार्यालयों के केवल एक-चौथाई हिस्से को खोलने का निर्णय लिया गया है, जहां लॉकडाउन लगाया गया है।बता दे कि 75 में 42 जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है।इस क्रम में सार्वजनिक कार्यों को बंद करने और उद्योग को इस तरह से संचालित करने का निर्देश दिया है कि श्रमिक और कर्मचारी औद्योगिक परिसर के भीतर रहें।
इसी तरह, समिति ने भारत के साथ 35 में से केवल 13 चौकियों को संचालित करने और उनमें से 22 को बंद करने का निर्णय लिया है।कोरेनटाइन सेंटर वाले बॉर्डर खुले रहेंगे।जिसमें वीरगंज ,गौर, समेत काकड़भिट्टा, जोगबनी, पशुपतिनगर, भिठामोड़,, बेलहिया, कृष्णानगर, जमुनहा, झूलाघाट, कोलुघाट, गौरीफंटा और गड्डा चौकी हैं शामिल है। जो खुले रहेंगे, इन्हीं रास्तों से नेपाली नागरिक पैदल स्वदेश लौट सकेंगे, बाकी 22 रास्तों से यात्रियों की आवाजाही नहीं होगी।
बता दे कि कोरोना शुरू होने के बाद 24 मार्च 2020 से ही नेपाल ने अपनी सीमा सील कर दी थी।इसके बाद अक्टूबर 2020 से पैदल आने जाने की ढील दी गई।अब फिर से बॉर्डर को बन्द कर दिया गया है।
वीरगंज बॉर्डर पर सख्ती:पर्सा जिला में रक्सौल-वीरगंज मुख्य मार्ग को छोड़ कर आवाजाही के लिए सभी ग्रामीण मार्ग बन्द कर दिए गए हैं।साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।आर्म्ड पुलिस फोर्स मैत्री पुल समेत ग्रामीण इलाकों में सक्रिय है।