रक्सौल।( vor desk )।दोस्ती में दगाबाजी की घटना सामने आई है।शहर के नागा रोड वार्ड नंबर ग्यारह निवासी मिठाई व्यवसायी विजय साह के नबालिग पुत्र पियुष कुमार को कथित दोस्त ने ही कोल्ड ड्रिंक्स में जहर पिला कर हत्या कर दी।घटना के बाद परिजन रो रो कर बेहाल हैं।पुलिस को आवेदन दे कर न्याय की मांग की गई है।
मामले को ले कर स्थानीय रक्सौल में थाना में मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में कहा गया है कि उसी मुहल्ले के उसके एक दोस्त हनुमान साह उर्फ दिपु साह उनके पुत्र को बहका कर घर से मोटी रकम चुरवा कर हनुमान व उसके पिता कृष्णा साह को दिया था।
इसकी भनक लगते मृतक के पिता द्वारा पड़ोसियों के समक्ष इस मुतल्लिक पूछताछ करने की योजना बनाई थी। जिसकी भनक हनुमान व कृष्णा साह को लग गयी। तब वे लोग अपने काली करतूत को छुपाने के लिए 27 अप्रैल को पियुष को बुला कर कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिला कर पिला दिया व बेहोशी की स्थिति में काली नगरी सड़क पर छोड़ फरार हो गये। परिवार को सूचना मिलते टाली नगरी से पियुष को बेहोशी की स्थिति में घर लाये जहाँ उसकी स्थिति बिगड़ते तत्काल स्थानीय डंकन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान आईसीयू में पियुष की मौत बुधवार देर शाम हो गयी।
घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर शशीभूषण ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि इस बावत एफआईआर हनुमान साह व उसके पिता कृष्णा के विरुद्ध दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि पियुष की मौत जहर देने से हुयी है या अन्य कारण से। बहरहाल पियुष के घर मातम फैल गया है। उधर हत्यारोपी घर से फरार हैं। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी में जुटी है।
इधर,शव पहुंचने पर गुरुवार को मुहल्ले में मातम रहा।अंत्येष्टि कर दी गई।मृतक की मां निर्मला देवी घटना के बाद बार बार बेहोश हो जा रही है।वार्ड पार्षद रीता देवी ने पहुंच कर सात्वना दिया है।वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने बताया कि पियूष विजय साह का बड़ा पुत्र था।जबकि, घर मे अब उसका एक छोटा भाई आयुष व दो छोटी बहन है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाये।