रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल में एक शादी में बारात निकालने के तैयार एक बग्घी के घोड़े के बिदक जाने से अफरा तफरी मच गई।भगदड़ में दर्जनों लोग चोटिल हो गए।वहीं,एक कार का पिछला हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया।किस्मत अच्छी थी कि कार में सवार मासूम बच्चे बाल बाल बच गए।क्योंकि,कार से टकरा कर बग्घी सड़क पर पलट गई।वहीं,काफी मुश्किल से घोडे को नियंत्रण में लिया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों व सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की शाम करीब छह बजे उक्त बग्घी रक्सौल थाना परिसर के आगे सूर्य मंदिर के पास खड़ी थी।इसी क्रम में एक बारात गाजे बाजे,डीजे के साथ निकली,जिसमे जम कर पटाखे बजाए जा रहे थे। बजाए जा रहे पटाखे की आवाज से बग्घी में लगे घोडे बिदक गए और सरपट दौड़ भाग करने लगे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य पथ पर घोड़े सहित बग्घी करीब आधा किलो मीटर दौड़ता रहा ।जिससे भगदड़ मच गई। रास्ते मे जो भी आया,या तो बाल बाल बचा या फिर चोटिल हुआ।वहीं,एक युवक बग्घी के निचे भी आ गया।उसकी किस्मत ही अच्छी थी कि वो जख्मी हो कर भी सुरक्षित रहा।लेकिन,चोट काफी आई।
।वहीं,रेलवे गुमटी संख्या 33 ए के पास एक कार भी बिदके घोडे युक्त बग्घी के भीड़ जाने से क्षति ग्रस्त हो गया।बताया गया कि मारुति सुजुुकी कार संख्या बीआर 22 वी 7937 का पिछला हिस्सा क्षति ग्रस्त हुआ।इसमे कार का शीशा फुट गया।उसमे पिछली सीट पर ही बैठे दो मासूम बच्चे समेेेत तीन लोग बाल बाल बच गए।इसमे एक महिला भी थी।कार चालक स्थानीय धनन्जय भारती ने बताया कि बग्घी लिए घोडे कार पर चढ़ गए।संयोग था कि बच्चे बाल बाल बच गए।क्योंकि,बग्घी कार से टकरा कर पलट गई,वरना जान भी जा सकती थी।बताया गया कि बग्घी इतनी भारी थी कि 20 लोगो के उठाने से भी नही उठ पा रहा था।घोड़ा भी जख्मी हो गया था,उसके पैर से खून बह रहा था।।इसी से स्थिति की गम्भीरता को समझा जा सकता है।।वहीं,इस घटना के बाद बग्घी मालिक फरार हो गया है।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )