रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा अंचल क्षेत्र के धनहर दिहुली पंचायत के गुरहनवा गाँव मे बुधवार की दोपहर अचानक लगी आग से 9 आवासीय घर जल कर राख हो गए ।जिसके कारण करीब 10 लाख रुपये की सम्पति खाक हो गयी । पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा आगलगी की सूचना रामगढ़वा पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गयी जहाँ फायर ब्रिगेड की टीम अग्नि स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया जा सका ।इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि आग की चिंगारी एक फुस की झोपड़ी से निकली जहाँ खाना बनाने के बाद चूल्हे को ठीक ढंग से नही बुझाया जा सका था ,हवा के झोंके से निकली चिंगारी से आग की लपटें पकड़ ली और धीरे धीरे आसपास के फुस के घर मे आग पकड़ ली ,और आग की हल्ला हो तब तक आसपास के नौ आवासीय फुस के मकान जल कर नष्ट हो गए ।आगलगी के दौरान अनाज,कपड़ा,जेवर,सहित करीब 40 हजार नकदी जल गया । अनिल सिंह के मुताबिक अग्नि कांड में चन्द्र किशोर ठाकुर,जोखन ठाकुर,सुदर्शन ठाकुर,भुवन ठाकुर,यादव महतो,सत्यदेव सिंह,अरविंद सिंह,शत्रुघ्न सिंह,राहुल मिश्र,शिवपूजन ठाकुर,कपिल देव ठाकुर,प्रह्लाद मिश्र का आवासीय घर जल कर खाक हो गया।वही घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है ।
(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )