वीरगंज(नेपाल )।( vor desk )।नेपाल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसके नियंत्रण के दृष्टिकोण से नेपाल सरकार के निर्देश पर पर्सा जिला में 29 अप्रैल (गुरुवार )से 5 मई तक यानी एक सप्ताह तक पुरे जिला मे निषेधाज्ञा( लॉक डाउन ) लागू किया गया है।
पर्सा जिला के डीएम पिताम्बर अधिकारी ने जिला कोविड नियंत्रण समिति की बैठक के बाद जारी प्रेस बिज्ञप्ती में इनरवा(वीरगंज)- रक्सौल बोर्डर को छोड़कर शेष सभी सीमा को बंद करने का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही अनिवार्य सेवा को छोड़कर बाइक समेत सभी यातायात सेवा बंद रखने,घर से दवा,इलाज व खाद्य सामग्री खरीद को छोड़ कर बिना काम के नही निकलने को ले कर निर्देशित किया गया है।साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि बॉर्डर पर कोविड व्यवस्थापन का कार्य नेपाल सेना देखेगी।वहीं,विदेश से आने वाले नागरिको को अनिवार्य तौर पर आइसोलेशन में रहना होगा।वीरगंज के ठाकुर राम बहुमुखी कैम्पास को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
इधर, नेपाल सरकार के निर्देश पर काठमांडू,वीरगंज समेत 9 जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है।जिसके बाद बॉर्डर पर आर्म्ड पुलिस फोर्स मुस्तैद व सख्त दिख रही है।मंगलवार की दोपहर से भारतीय बाइक को बॉर्डर पर रोका गया।जबकि, बताया गया कि बुधवार के बाद आयात निर्यात के समान लदे ट्रक ,टैंकर व आवश्यक सेवा को छोड़ कर सभी वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के संकेत मिले हैं।पर्सा जिला में केवल रक्सौल-वीरगंज मार्ग को आवागमन के लिए अधिकृत किया गया है।ग्रामीण रास्तों पर पूर्ण सख्ती बरती जाएगी।गाइड लाइन में यह कहा गया है कि यात्रियों को स्वास्थ्य मापदंड के तहत निर्देशानुसार आईसोलेशन या होम आइसोलेशन में रहना होगा।
बता दे कि पर्सा जिला में पिछले एक पखवाड़े में 18 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।केवल मंगलवार को ही चार संक्रमितों की मौत हो गई।जबकि, छह सौ पचास से ज्यादा संक्रमित हैं।