रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती रक्सौल शहर में हनुमान जयंती धूम धाम से मनाई गई।जयंती के अवसर पर इंडियन एम्बेसी के अतिथि गृह में अवस्थित एक मात्र दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर को बैलून आदि से दुल्हन की तरह सजाया गया।
वैदिक मंत्र्त्रोचार के साथ ही मंदिर के पुजारी अजय उपाध्याय के नेतृत्व में भक्त जनों द्वारा सामूहिक रुप से केक काट गया।इस मौके पर हैप्पी बर्थडे हनुमान भगवान,जय हनुमान के जयघोष के साथ मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके साथ ही हनुमान चालीसा पढ़ कर हर्षोल्लास के भव्य पूर्वक भगवान हनुमान जी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर दुनिया को कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की भी गई।
हालांकि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या नगण्य रही।वहीं,एम्बेसी हनुमान मंदिर,तुमड़िया टोला हनुमान मंदिर,राम जानकी मंदिर में भव्य श्रृंगार व महा आरती कार्यक्रम भी हुआ।
निर्धारित समय में मंदिर बंद करने और सोशल डिस्टेंस का भी प्रभाव पड़ने के कारण हनुमान जयंती जैसे अवसर पर भी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा।इसी तरह आबकारी थाना कम्पाउंड स्थित हनुमान मंदिर में भी जयंती धूम धाम से मनाई गई।वहीं,ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों पर ही पूजा अर्चना किया।