रक्सौल।(vor desk )।बिहार में कोविड महामारी में अव्यवस्था को देखते हुए आम जन से लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेरने में लगी हुई हैं, वही बिहार में सत्यरूढ़ जद(यू) की सहयोगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल रक्सौल में सरकार की बचाव की मुद्रा में दिखे ।उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-“हम तो बस यही चाहते हैं कि बिहारवासी ठीक रहें।संक्रमितों को ससमय सही उपचार मिले,सभी को टिका लगे।देश संक्रमण मुक्त हो!”
यहां बता दे कि बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग बीजेपी के कोटे से है और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे है।
मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के रक्सौल ,सुगौली व रामगढ़वा स्थित पीएचसी का उन्होंने निरीक्षण किया और हालात का जायजा लेने के साथ ही समीक्षा बैठक की।जिसमें कोविड टेस्ट,दवा व ऑक्सीजन उपलब्धता ,मरीजों की स्थिति आदि पर चर्चा की।व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया।रक्सौल में वे सीधे तौर पर कोविड वैक्सिनेशन केंद्र पर लोगों से मिलने अथवा अपने कार्यकर्ताओं की भीड़ से बचते हुए दौरा पूरा किया।
स्थानीय बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा की उपस्थिति में रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार आदि के साथ बैठक कर उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।मौके पर मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया कि -संक्रमण से बचने के लिए कोविड गाइड लाइंस का पालन करें।अपने नागरिक दायित्व को समझें।बेवजह घर से बाहर न निकलें। सभी लोग अनिर्वाय रूप से मास्क लगाएं व दो गज की दूरी का ध्यान रखें। साथ ही समय समय पर जो सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाता है, उसका पालन करें।
खुद पेशे से चिकित्सक डॉ जायसवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं,यह चिंता व चुनौती का विषय है।बहुत सम्भल कर रहने की जरूरत है।उन्होंने यह भी कहा कि अभी जिस रेमडीशिविर दवा के लिए मारामारी हो रही है,वह कुछ समय ही आपको मदद कर सकेगा।इसका कोई फायदा नही मिलने वाला।क्योंकि,यह मृत्यु दर कम करने का काम नही कर सकती।
डॉ0 जायसवाल ने मीडिया के सवालों पर कहा कि बिहार में हमने यह घोषणा की थी हर ब्यक्ति को मुफ्त में वेक्सीन दिया जाएगा ।जिसे हम पूरा कर रहे हैं।रक्सौल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे अन्य दो जगहों पर मुफ्त में वेक्सीन दिया जाएगा। अब 1 मई से 18 साल के ऊपर वाले सभी आधार कार्ड धारियों का वैक्सीनेशन होगा।
हजारीमल हाई स्कूल बनेगा अस्थाई कोविड अस्पताल:गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए रकसौल में 28 अप्रैल से रक्सौल स्थित हजारीमल हाई स्कूल में अस्थाई रूप से 30 बेड का कोविड हॉस्पिटल भी सुचारू किया जा रहा है।डॉ0 जायसवाल ने कहा कि उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर समेत सभी सुविधाएं मौजूद रहेगी।जरूरत पड़ी तो बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होंने कहा कि यहां पहले से एसआरपी में 33 व डंकन हॉस्पिटल में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर चल रहा है।जहां सरकारी दर पर उपचार होता है।उन्होंने कहा कि रक्सौल में बेहतर व्यवस्था के लिए हम लगातार प्रयास में हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यहां हालात नियंत्रण में हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों का मिलेगा बकाया वेतन व बोनस:कोविड 19 के समय भी स्वास्थ्यकर्मियों को कोई चार माह से वेतन नही मिलने के बाबत पूछे गए सवालों पर डॉ0 जायसवाल ने कहा कि जल्द ही उनका भुगतान किया जाएगा ।साथ ही इस दौर में सहयोग के लिए अतिरिक्त सहयोग राशि भी स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा।
मिलेगा एम्बुलेंस:रक्सौल पीएचसी को एक एम्बुलेंस मुहैय्या कराया जाएगा।इसके लिए पहल की जा रही है।प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि कोशिश होगी कि जल्द एम्बुलेंस मिले।
कार्यकर्ताओं से लिया फीड बैक:हरैया स्थित विधायक आवास पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया और कोविड टिकाकरण को सफल बनाने की अपील की।इस दौरान पूर्व प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पपु जी समेत राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, ई0 जितेंद्र,राजकुमार गुप्ता,गुड्डू सिंह,मनीष दुबे,पूर्व मुखिया अजय पटेल,राज किशोर ठाकुर,कन्हैया सर्राफ आदि उपस्थित रहे।