रक्सौल।( vor desk )।कोविड 19 से बचाव के लिए आक्सीजन गैस बहुत आवश्यक बन गया है। जिसको लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। वही बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल में गाड़ी मरम्मत के लिए आक्सीजन सिलेंडर का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है ।
जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक अभियान के तहत गाड़ी मरम्मत केंद्र व लेंथ वर्क शॉप से छह आक्सीजन गैस सिलेंडर को जब्त किया है।
रक्सौल में आक्सीजन का अभाव न हो इसलिए आक्सीजन सिलिण्डर का उपयोग करने वाले मैनुल मिया,म.राजा,ओमप्रकाश ठाकुर,ध्रूव ठाकुर,शमीम मिस्त्री,राजेश यादव के बिल्डिंग दुकान से छह आक्सीजन सिलिण्डर जब्त कर अस्पताल को दिया गया।बताया गया है कि केवल मेडिकल उपयोग मे ही आक्सीजन सिलिण्डर लाने का प्रावधान है।आपदा के समय इस दुरुपयोग को रोकने व कोविड संक्रमितों की जीवन रक्षा के लिए यह अभियान चलाया गया है।
रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती के नेतृत्व में चले छापेमारी अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार,बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )