रक्सौल।(vor desk )।कोविड के संक्रमण पर नियंत्रण करने व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के दृष्टिकोण से पूर्वी चम्पारण जिला के उप बिकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल व एसआरपी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।।इन दोनों हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने दोनो अस्पतालों में कोविड मरिजों को सरकारी दर पर बेहतर उपचार के लिए सरकार के निर्धारित मानकों के मुताबिक उपलब्ध संसाधनो की जानकारी ली।साथ ही बेड की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया।
इस क्रम में उन्होंने डंकन हॉस्पिटल के नोडल डॉ0 प्रभु लाल जोसेफ व एसआरपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार से संक्रमण रोक थाम व उपचार के मसले पर चर्चा की।साथ ही रैपिड एंटीज किट से चल रहे कोविड जांच की समीक्षा की।वहीं,आगामी 1 मई से शुरू होने वाले 18 से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सिनेशन को ले कर वैक्सिनेशन सेंटर शुरू करने को ले कर भी चर्चा की।
पूछने पर उन्होने बताया कि कोरोना के मरिजों के बेहतर उपचार के लिए रक्सौल में फिलहाल दो प्राइवेट अस्पतालों में कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है।ताकि कोरोना मरिजों को इधर उधर भटकना न पड़े।इस अवसर पर कोविड के नोडल पदाधिकारी सह पीजीआओ आनन्द प्रकाश, कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार,सीओ विजय कुमार, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 एस0के सिंह,नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद,रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभुषण ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।