रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार की शाम सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार व रविवार को बन्दी का जो आदेश निर्गत किया है,वह रविवार यानी 25 अप्रैल से लागू होगा।
इसके लिए जिला प्रशासन ने संशोधित आदेश जारी किया है।
बता दे कि पहले नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया था,जिससे यह बन्दी शनिवार से ही प्रभावित होती। इस वजह से व्यवसायियों में पैनिक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जिसको ले कर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से जिला पदाधिकारी का ध्यानाकर्षण कराया गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों द्वारा व्यवसायियों की समस्या से अवगत कराया गया एवं उनसे निवेदन किया गया कि यह आदेश कल की जगह परसों रविवार से लागू हो।
सभी बातों पर विचार कर जिला प्रशासन की ओर से सूचित किया गया है कि आदेश कल यानी शनिवार की जगह परसों यानी रविवार से लागू होगा।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने एक नया संशोधित आदेश संख्या 446/23अप्रैल जारी कर दिया गया है।
इधर,रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि व्यवसायी कोरोना चेन को तोड़ने में सकरात्मक भूमिका निभाएंगे और निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करेंगे।