रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन द्वारा शनिवार व रविवार की बन्दी का समर्थन करते हुए कहा है कि व्यवसायियों-उद्यमियों से आग्रह है कि निर्देशों का अनुपालन करें।अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखें।कोरोना चेन को तोड़ने में मदद करें।
उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक द्वारा जो निर्देश जारी किए हैं,उसके अनुपालन के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रतिबद्ध है।हर कदम पर सहयोगी भूमिका में है।
उन्होंने कहा कि विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व एसडीओ सुश्री आरती के नेतृत्व में हुई बैठक में व्यवसायियों के हित में सप्ताह में दो दिन की बन्दी पर सहमति बनी थी।जिसमे स्वेच्छा से सोमवार व मंगलवार को दुकानों को बन्द रखनी थी।
लेकिन,शुक्रवार की देर शाम अधिकारियों व मोतिहारी तथा रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स से हुई समन्वयकारी वार्ता के बाद निर्णय का हम स्वागत करते हुए कोरोना को ले कर जारी प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए हम व्यवसायी हर कदम पर जिला प्रशासन के साथ हैं।
उन्होंने अपील किया किया कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुपालन के साथ ही दुकानों के आगे घेरावन्दी ,सैनिटाइज ,मास्क का उपयोग जैसे नियमो को भी व्यापारी बन्धु अपनाएं।कोरोना चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा है कि जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस निर्णय को रविवार से लागू किया जाए।जिसे उन्होंने सकरात्मक लिया है।संसोधित निर्देश रविवार से प्रभावी होगी।अब रक्सौल में सोमवार व मंगलवार की बन्दी की जगह शनिवार व रविवार की बन्दी समेत जिला प्रशासन का नया निर्देश मान्य होगा।