Monday, November 25

रक्सौल विश्वमोहन मार्किट आगलगी कांड: जिंदा जलने से बचे जायका रेस्टुरेंट के संचालक व कर्मी!

रक्सौल।( vor desk )।भारत- नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर के मुख्य पथ स्थित एक मिठाई दुकान’ राज स्वीट्स ‘में आधी रात को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सिलेंडर बलास्ट करने लगा।सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड की टीम पहुंच गई।लेकिन,रक्सौल थाना को कुछ मिनटों की दूरी तय करने में आधा घण्टे से ज्यादा लग गए।यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो न केवल बड़ी हादसा तय था,बल्कि, करोड़ो की क्षति होती,क्योंकि,मिठाई दुकान के इर्द गिर्द ज्वेलरी की दुकानें संचालित थी। जो इस घटना में सुरक्षित बच गए।कुछ फ्लार्ग की दूरी पर ही इंडियन ऑयल डिपो भी मौजूद है।अगल बगल के लोगों ने भी आग लगी की खबर फैलते ही घरों से निकल भागे।बाद में कोई एक डेढ़ घण्टे की मशक्कत से आगलगी पर काबू पाया जा सका।

जिंदा जलने से बचे आधे दर्जन लोग:

मिठाई दुकान के ऊपरी तल्ले में जायका रेस्टुरेंट संचालित है।जिसके संचालक मोहम्मद अमजद रज्जा कर्मियों के साथ खा पी कर सोने ही जा रहे थे कि धुंवा भरने व आग की तेज लपटों की चपेट में आ गए।हो हल्ला करने का कोई फायदा नही था।ऐसे में उन्होंने मार्केट के पीछे वाले पड़ोसी राहुल गुप्ता से मदद मांगी।फिर बांस की सीढ़ी लगाई गई।तब वे एक एक कर पीछे की छत पर उतरे।और जान बची।इस वाकये के बाद अमजद समेत ज्याउद्दीन,अरुण,अब्दाल आलम,आदित्य ने मंजर को याद करते हुए कहा कि यह संयोग था कि अभी हम सोए नही थे।हम खुद को बचाने के बाद आग बुझाने में जुट गए।फायर बिग्रेड की बहादुरी व कर्मठता से आगलगी पर काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि नीचे आना सम्भव नही था।मेन गेट की चाभी हमारे पास ही थी।बरामदे में तीन चार बाइक भी थी।जो जलने से बच गई।

कैसे हुई आग पर काबू:
आग लगने से गहरी नींद में सोये आसपास के घरों के लोगों की नींद टुटी गई। और आग लगा देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।मिठाई दुकान में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। और काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।जब शटर तोड़ा जा रहा था ,उस समय विस्फोट से फायरबिग्रेड कर्मी भी एक बार पीछे हटने को मजबूर हो गए।लेकिन उन्होंने पूरे साहस के साथ आग पर काबू पाया।

बता दे कि रक्सौल शहर के मुख्य सड़क पर स्थित विश्वमोहन मार्केट के राज स्वीट्स में बीती रात 12 बजे के करीब अचानक आग लग गयी। दुकान में आग लगने के बाद उसमें से निकल रहे धुआं को उठता देख पास के युवक प्रितेश पांडे, सन्दीप आदि ने थाना और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।उधर, आग लगने के बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर बलास्ट करने लगे। वहीं आसपास के घरों के भयभीत लोग एक-दूसरे के दूसरे के छतों से कूद-कूद कर भागने लगे।लेकिन,फायर बिग्रेड की एक के बाद एक कर तीन वाहन पहुंचे और आगलगी को काबू के लिए ताकत झोंक दिया।समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।जगदम्बा ज्वेलर्स के संचालक टिंकू सर्राफ ने बताया कि जहां राज स्वीट्स का किचेन था,वहीं मेरी दुकान है।आग पर काबू पाए जाने के बाद भी दुकान से धुआं निकलने में घण्टों लग गया।संयोग है हमारा दुकान व मकान सुरक्षित बच गया।

आगलगी में भारी नुकसान:

इस हादसे ने राज स्वीट्स के संचालकों को एक ही झटके में सड़क पर ला दिया। काफी मशक्कत से आग पर काबू तो पा लिया गया,,लेकिन,दुकान संचालक राजेश कुमार सड़क पर आ गए।उन्होंने बताया कि हाल ही में कर्ज ले कर दुकान की रोमोडलिंग कराई थी।दसो लाख से ज्यादा की क्षति हो गई।
इधर,एक ओर आग लगने को लेकर बताया जा रहा है कि दुकान के किचन में रखे गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगी है।लेकिन,दुकानदार राजेश का कहना है कि आगलगी विद्युत शार्ट सर्किट से हुई ।देखते ही देखते दुकान में लगे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बाद में फायर ब्रिगेड ने पानी के साथ केमिकल का प्रयोग करके आग पर काबू पाया।अग्निशामक पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी।लेकिन, सही समय पर सूचना मिलने के बाद टीम ने आगलगी को काबू पा लिया।स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा।कोई मानवीय क्षति नही पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!