रक्सौल।( vor desk )।कोरोना संक्रमण के दूसरे खतरनाक लहर के बीच मंदिरों में श्रद्धालुओं के पूजन अर्चन पर 15 मई तक के लिए बिहार सरकार द्वारा रोक लगाई गई है।इसी बीच राम नवमी पर बुधवार को मंदिरों में पूजा अर्चना तो हुई, लेकिन ,कार्यक्रम आयोजित नही हुए। शहर के राज डंडी स्थित हनुमान मंदिर में सन्नाटे के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव यानी रामनवमी का पर्व सादगी के बीच मनाया गया। पुजारी अजय उपाध्याय के द्वारा भगवान का विशेष पूजन ,आरती और हवन कर किया गया।
वहीं,शहर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में पंडित पपू पांडे द्वारा पूजा अर्चना की गई।उधर,मन्दिर से ले कर घरों तक में रामायण का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, और भगवान की आरती की गई।
पंडित अजय उपाध्याय ने बताया कि प्रभु श्री राम व माता सीता से प्रार्थना की गई कि कोरोना वायरस के संकट से देश दुनिया को बचाएं।
बता दे कि रक्सौल में राम नवमी पर भंडारा व कार्यक्रमो के आयोजन की परम्परा रही है।लेकिन,कोरोना के कारण दुसरी बार कार्यक्रम स्थगित रहा।