रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल में कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है।सोमवार को यहां फिर 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं।इसमे 14 डंकन होस्पिटल,5 एसआरपी हॉस्पिटल व 2 रक्सौल पीएचसी में हुए जांच में मिले हैं।इधर,राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड़ में आ गई है।सख्ती शुरू होते ही आज 6 बजे शाम दुकानें बंद होनी शुरू हो गई।यही नही प्रशासन ने बेवजह रोड पर घूम रहे लोगों को भी हड़काया और मास्क नही पहनने वालों से जुर्माना भी वसूल किया।
वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइंस और सरकारी दिशा निर्देश के अनुपालन के लिए खुद एसडीओ आरती ने कमान संभाला और शहर में घुम घूम कर जायजा लिया और चेताया भी।
रक्सौल थाना गेट पर वाहन की जांच के साथ मास्क नही पहनने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए जुर्माना भी वसुल किया।
इसके साथ ही एसडीओ आरती के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मॉल में पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग के उलनङ्घ्न को ले कर फटकार लगाई और चेताया।साथ ही गाइडलाइंस के उल्लंघन पर मॉल को सील करने का निर्देश दिया।कहा कि मॉल 15 मई तक नही खुलेंगे।यही सरकारी निर्देश हैं।
वहीं,शहर के राजडण्डी स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर पुजारी अजय उपाध्याय को निर्देशित किया कि 15 मई तक मन्दिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन पर रोक रहेगी।इसके अनुपालन में कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।वहीं,मनोकामना मन्दिर,माता मंदिर,सूर्य मंदिर आदि के पुजारी को भी यही निर्देश दिया गया।
इस बीच,उन्होंने रक्सौल पीएचसी में चल रहे कोविड टिकाकरण का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं,अधिकारियों के साथ कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल,आइके मॉडल पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर कोरेण्टाइन सेंटर बनाने पर चर्चा की ।
वहीं,कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार,बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने देर शाम तक घूम घूम कर दुकानों को बन्द कराया और अवेहलना पर कार्रवाई की चेतावनी दी।इससे बाजार में हड़कंप रहा।दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरते दिखे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )