रक्सौल।( vor desk )।लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के प्रथम दिन रविवार की संध्या भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पण किया गया। सीमावर्ती रक्सौल शहर समेत प्रखण्ड के दर्जनों गांवों में बड़ी तादात में चैती छठ महापर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान रविवार की संध्या भक्तों की भीड़ छठ घाटों पर उमड़ पड़ी। जहां ढोल, नगाड़े एवं मंगल गीतों के बीच अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर लोगों ने अपने तथा अपने स्वजनों की सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है।
इधर रक्सौल थाना परिसर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में चैती छठ व्रत आयोजित हुआ।तो,आश्रम रोड, नागा रोड बाबा मठिया,कोइरी टोला के त्रिलोकी नाथ मंदिर घाट,कौड़िहार घाट,तुमड़िया टोला,चेकपोस्ट घाट पर छठ पूजा का आयोजन हुआ।
इस दौरान सरिसवा नदी छठ घाट पर कोई साफ सफाई की व्यवस्था नही दिखी।वहीं,व्रतियों को काले ,गंदे व बदबूदार जल में स्नान के साथ उसमे घण्टों खड़े हो कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देना पड़ा।
बता दे कि सोमवार सुबह को उदीयमान भगवान भानु को अर्घ्य अर्पण के साथ ही चैती छठ का समापन हो जाएगा। छठ पूजा को लेकर रक्सौल में काफी उत्साह देखा जा रहा है।वहीं, कोविड गाइड लाइंस के अनुपालन में लापरवाही भी दिखी।लेकिन,प्रशासनिक सक्रियता शून्य रही।