Monday, November 25

भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता नीतेश कुमार सिंह को एमडीआरटी लक्ष्य पूर्ण करने पर मिला सम्मान!


रक्सौल ।( vor desk )।भारतीय जीवन बीमा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने एवं रिकॉर्ड समय में एम.डी.आर. टी. लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर भारतीय जीवन ( एल आइ सी) के अभिकर्ता रक्सौल निवासी नीतेश सिंह को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान श्री नीतेश सिंह को रक्सौल के वरीय प्रबंधक ने पुष्प गुच्छ ,चाँदी का सिक्का एवं मुँह मीठा कर दिया गया है । एलआइसी अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे नीतेश कुमार ने बताया है कि इस अविश्वसनीय उपलब्धि उनके पूज्य पिताजी स्व. रामनरेश सिंह जी के आदर्शों एवं कार्य के प्रति समर्पण भाव को ह्रदयंगम करने के बाद ही मुमकिन हुआ है ।यह सम्मान व पुरस्कार पूज्य पिताजी के चरणों में समर्पित है । श्री नीतेश सिंह ने आम लोगों से अपील किया कि मौजूदा हालात में एल आइसी की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है तथा इसके महत्व को हर एक आम वो खास को समझने की जरूरत है।यह पॉलिसी धारक को जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी साथ देता है ,इसलिए हर एक व्यक्ति को एल आइसी की पॉलिसी लेने पर अवश्य विचार करना चाहिए। श्री नीतेश ने वरीय प्रबंधक का आभार प्रकट किया तथा विश्वास दिलाया कि वे अब और अधिक तन्मयता से ग्राहकों को पॉलिसी लेने के लिए मोटिवेट करेंगे।इधर, श्री नीतेश को सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।बधाई देने वालों में सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , उमेश सिकारिया, रजनीश प्रियदर्शी, सुनील कुमार, विजय कुमार साह , अजय कुमार,रवि भरतिया , प्रशान्त कुमार, मनोज सिंह , अवधेश सिंह , प्रो. अनिल कुमार , द्वारिका सर्राफ, सुनील सर्राफ समेत भारतीय जीवन बीमा के अनेक अभिकर्ता प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!