रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती रक्सौल में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है।यहां शनिवार को कुल 26 संक्रमित्त मिले हैं।जिसमे 8 रक्सौल पीएचसी व 18 डंकन हॉस्पिटल में हुए जांच में मिले।इस तरह कुल एक्टिव केश की संख्या 62 पहुंच गई है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड़ पर आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के हालात से निपटने की आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है।रक्सौल में कोविड केयर सेंटर को फिर से चालू करने की तैयारी शुरू है।
फिलहाल जिला प्रशासन की पहल पर शहर के डंकन हॉस्पिटल में 10 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को चालू किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल में 50 बेड व शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में 35 बेड के कोविड केयर सेंटर चालू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू है।उन्होंने बताया कि कोविड जांच में इजाफा के लिए रक्सौल पीएचसी के अलावे डंकन व एसआरपी में भी कोविड जांच केंद्र शुरू की गई है।जहां निरन्तर जांच हो रही है।
साथ सत्याग्रह समेत दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की भी जांच की जा रही है।डॉ 0सिंह ने बताया कि यहां प्रोपर रक्सौल के कुल 31एक्टिव केश हैं।शहर में इस बार संक्रमण का ज्यादा असर दिख रहा है।उन्होंने स्वीकार किया कि रक्सौल पीएचसी में कोविड जांच से जुड़े एक लैब टेक्निशयन समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित्त हो गए हैं।उन्होंने बताया कि सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।फ़िलहाल, एक भी केश रेफर नही किया गया।इमरजेंसी में संक्रमित्तों को मोतिहारी डायट व सदर अस्पताल स्थित एएनएम हॉस्पिटल भेजने के लिए दिशा निर्देश है।साथ ही एम्बुलेंस रेडी पॉजीशन में है।
इधर, रक्सौल के सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा में बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैंक को अगले आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है।बैंक को सैनिटाइज किया गया है।
जबकि, रक्सौल शहर में नगर परिषद द्वारा अब तक सैनिटाइज की पहल नही दिख रही।वहीं,नवरात्र,रमजान व लग्न को ले कर भीड़ भाड़ से कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है।कोविड नियमों की खूब उल्लंघन हो रहा है।