रक्सौल।(vor desk )। ‘टीका उत्सव’ कार्यक्रम के तहत रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बुधवार को रक्सौल प्रखण्ड के लौकरिया स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सह अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टिकाकरण का निरीक्षण किया।इस दौरान श्री सिन्हा ने केंद्र के प्रभारी डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह से जारी टिकाकरण के बारे में जानकारी ली।वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूछा ।निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को टिका लगाई जाए।मौके पर डॉ0 सिंह ने केंद्र को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने पर जोर दिया,क्योंकि,मौजुद एम्बुलेंस के जर्जर होने के कारण मरीजो को दिक्कतें हो रही है।इस पर विधायक ने शीघ्र ही नया एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।साथ ही उक्त केंद्र तक के लिए एप्रोच रोड के निर्माण पर भी ध्यानाकर्षण कराया गया।जिस पर इसे मई तक पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही उन्होंने इस अस्पताल को गार्ड उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के विभीषिका काल में ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का पालन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं,जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये निरन्तर सेवा दिया। विधायक श्री सिन्हा ने इस अवसर पर लोगो से वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने और सावधानी बरतने का आह्वान किया।
मौके पर भायजुमो प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय, भाजपा नेता बिपिन मिश्रा, सोनालाल प्रसाद, मोती बैठा, इन्द्रासन पटेल,अनिल गुप्ता, सुजय सिंह, बब्लू सिंह, आसमहम्मद, गांधी महतो, नन्द लाल कुशवाहा समेत गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।