रक्सौल।( vor desk )।कोरोना के बढ़ते वेब को देखते हुए नेपाल के महत्वपूर्ण बॉर्डर वीरगंज पर कड़ाई से हेल्थ चेक अप जांच शुरू कर दी गई है।रक्सौल -वीरगंज के बीच आवाजाही करने वाले नागरिकों को बिना मास्क के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।वीरगंज से भी रक्सौल जाने वाले नेपाली नागरिको को भी बिना मास्क आवाजाही से रोका जा रहा है।आर्म्ड पुलिस फोर्स बॉर्डर पर पूर्णतः सख्त रवैये में दिख रही है।शंकराचार्य गेट पर हेल्थ कैम्प में मेडिकल टीम द्वारा प्रत्येक नागरिको की स्क्रीनिंग व कोविड जांच की जा रही है।
मेडिकल टीम के सह इंचार्ज विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि होली बीतने के साथ ही जांच बढा दी गई है।स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार,बॉर्डर पर प्रत्येक नागरिकों की इन्ट्री व जांच की जा रही है।मेडिकल टीम द्वारा भारत से आने वाले नागरिकों कोविड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है,जिसकी जांच रिपोर्ट आधा घन्टा के अंदर दी जा रही है। संक्रमित पाए गए मरीजों के लिए वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करने का निर्देश है। हालांकि,अब तक बॉर्डर पर एक भी संक्रमित नही मिले हैं।इधर,आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी राजेन्द्र खड़का ने बताया कि बॉर्डर पर भारत मे तेजी से फैल रहे दूसरे चरण के कोविड वेब को देखते हुए सतर्कता अपनाई जा रही है।होली पर घर से काम पर लौट रहे लोगों पर खास नजर रखी जा रही है,जिनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
इधर,वीरगंज में भी विगत एक पखवाड़े में करीब 60 संक्रमित मिल चुके हैं।केवल 7 अप्रैल को ही 15 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसके बाद हड़कम्प है। प्रशासन भी कोविड गाइड लाइंस के अनुपालन को मुस्तैद दिख रही है।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर )