Tuesday, November 26

रेल से जुड़ी 5 सूत्री मांगों को ले कर स्वच्छ रक्सौल का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व अनशन

रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था द्वारा रेल से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए पाँचवे चरण के आंदोलन का बिगुल फूंका है। रविवार को अनिश्चितकालीन अनशन का संकल्प लेते हुए प्रथम दिन स्वच्छ रक्सौल के सदस्यों एवं अन्य समाजसेवीयों के द्वारा अनशन किया गया। परन्तु सरकार के नए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज एक दिन का कार्यक्रम कर के धरना प्रदर्शन सह अनशन का समापन कर दिया गया।

कहा गया कि लगातार सोशल मीडिया एवं जन सम्पर्क के माध्यम से रक्सौल नगरवासियों की समस्या के समाधान के लिए हमारा अभियान जारी रहेगा।

हमारी मांगे जनहित के लिए हैं। इसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए।पांच सूत्री मांग में ओभर ब्रिज का निर्माण,पूर्व की भांति ट्रेन परिचालन,
,पूर्व की भांति दुकान का आवंटन,प्लेटफार्म संख्या 02 पर महिला शौचालय का निर्माण व खेल के मैदान का निर्माण शामिल है।

संस्था अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि रक्सौल रेलवे प्रशासन के द्वारा रक्सौल नगरवासियों को हमेशा छलने का कार्य किया गया हैं। जब स्टेशन के समीप 60 लाख में डीलक्स शौचालय का निर्माण किया जा सकता हैं तो जन हित के लिए महिला शौचालय का निर्माण क्यों नहीं हो सकता। आज के कार्यक्रम में रणजीत सिंह, अरविंद जायसवाल, गौरव केसान, शलोक कुमार , प्रमोद गुप्ता, राजन प्रसाद, राज कुमार, अफताब आलम, गुड्डू तिवारी, छोटन कुमार, अमित अग्रवाल, अनिल साह, देवचन्द्र झा, राजू उपाध्याय, वचन राय, शारदा लाल इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!