रक्सौल।(vor desk )।बिहार इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में सूबे में चौथा स्थान लाने वाली टॉप आने रक्सौल के नागा रोड निवासी कल्पना कुमारी के परिवार को भूमि व आवास की पहल शुरु हो गई है।
इसको ले कर रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।जिस पर सकरात्मक संकेत देते उन्होंने रक्सौल के डीसीएलआर राम दुलार राम को निर्देशित किया है।
बता दे कि भूमिहीन आटो रिक्साचालक अनील पण्डित की बेटी कल्पना कुमारी ने बिहार में चौथा स्थान लाकर रक्सौल और चम्पारण को गौरवांवित किया है।
परीक्षा परिणाम के बाद विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विगत 27 मार्च को कल्पना कुमारी और अर्चना कुमारी को उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया था और झुग्गी में गरीबी की हालत को देख कर द्रवित श्री कुमार ने जिलाधिकारी से बात करके आवासन हेतु भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि इस बाबत
जिलाधिकारी ने त्वरित करवाई करते हुए डीसीएलआर को आवासन हेतु भूमि उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया है।