Monday, November 25

रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को दी शुभकामनाएं, प्रदान किया प्रतीक चिन्ह व गीता

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता,महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राजकुमार गुप्ता ने वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को बधाई देते हुए प्रतीक चिन्ह व गीता भेंट स्वरूप प्रदान किया।

साथ ही मिल जुल कर भारत नेपाल मैत्री व आर्थिक मजबूती की दिशा में बढ़ने की आशा जताते हुए सफल कार्यकाल पूर्ण करने की शुभ कामनाएँ दी।उन्होंने कहा कि मिल जुल कर ही सीमा क्षेत्र की तरक्की हो सकती है।रक्सौल व वीरगंज के उद्यमी -व्यवसायियों में सहकार्य जरूरी है।


कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री लाल बाबू राउत, पर्सा जिला के क्षेत्र नं. 1 के सांसद प्रदीप यादव, बीरगन्ज महानगरपालिका के मेयर विजय कुमार सरावगी, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रसाद ढकाल, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ प्रदेश 2 के अध्यक्ष गणेश लाठ,प्रदेश सभा सदस्य व पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,नेपाल उद्योग वाणिज्य महा संघ के उपाध्यक्ष चन्द्र ढकाल समेत पूर्व मंत्री करीमा बेगम,नेपाली कांग्रेस के पर्सा जिला सभापति अजय द्विवेदी समेत भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार,पर्सा जिला के जिलाधिकारी आसमान तामांग,एसपी बेल बहादुर पांडे आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में संघ के अगामी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण कराया गया। गण्डक बहुअरी स्थित क्लार्क्स रिसोर्ट में पदाधिकारियों को प्रमुख निर्वाचन अधिकारी बालमुकुन्द खरेल ने शपथ ग्रहण कराया।

सुबोध गुप्ता की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पटवारी, उपाध्यक्ष हरि गौतम व माधव राजपाल, महासचिव मनोज दास, वाणिज्य की ओर से सचिव आशिष लाठ, सहसचिव अनुज रुगटा,उद्योग की ओर से सचिव अरविन्द अमात्य, सहसचिव सुशान्त चाचान, कोषाध्यक्ष में गोविन्द साह, सह-कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द्र गोयल, सदस्य मुरली जालान, निरज अग्रवाल, अवधेश सरावगी, नवनित अग्रवाल, सुरेश रुगटा, प्रभात रुगटा, सौरभ केडिया, सुनिल खेतान, मनोज शर्मा समेत 35 सदस्यीय कार्यसमिति चुनी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!