रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा पुलिस ने बुधवार की सुबह सुबह यात्री बस से सूचना के आधार पर एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार विदेशी महिला के पास से पासपोर्ट व नेपाली विजा को बरामद किया है ।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि रक्सौल से सूचना मिली थी कि कोई विदेशी महिला बिना पासपोर्ट व वीजा के नेपाल बॉर्डर होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश की है ।सूचना मिलने के उपरांत रामगढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच पर चल रहे सभी यात्री बस व टेम्पू की जांच होने लगी ।तभी रक्सौल से मोतिहारी जाने वाली बस पर उक्त विदेशी महिला बैठी हुई थी जिसके बाद रामगढ़वा पुलिस ने उक्त विदेशी महिला को बस से उतार कर अपने हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने एसपी मोतिहारी ,रक्सौल एसडीपीओ इमिग्रेशन रक्सौल को दी ।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में ली गयी महिला का नाम रोबाइका विलियम्स पिता क्रिस्टो विलियम्स है जो कनाडा के मारखम शहर की निवासी है ।पूछताछ के क्रम में विदेशी महिला रोबाइका विलियम्स ने बताई की वे नेपाल टूर पर घूमने आए थी ,लेकिन वह जानकारी के अभाव में भारतीय बॉर्डर में प्रवेश कर गयी ।जबकि पुलिस के मुताबिक उक्त महिला नेपाल के पोखरा शहर में कनाडा से 29 मार्च को आयी, फिर उसके बाद बाद 30 मई को बीरगंज में आई तथा बुधवार को रक्सौल सीमा प्रवेश कर गयी ।जिसके बाद सूचना मिली कि उक्त विदेशी महिला बॉर्डर पार कर गयी तो खोजबीन शुरू कर दी गयी जिसके बाद उक्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी ।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि दूतावास के माध्यम से वरीय अधिकारी उक्त विदेशी महिला के बारे में जानकारी ली जा रही है ।(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम)