रक्सौल।( vor desk )। भारतीय महावाणिज्य दुतावास द्वारा वीरगंज में आजादी का महोत्सव( इंडिया@75 )का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शुक्रवार को ‘स्वतंत्रता दौड़ ‘ का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन भारतीय महावाणिज्यदूत नितेश कुमार व पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी आसमान तामांग ने सँयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर की।
इस दौड़ प्रतियोगिता में नागरिक समाज के सदस्य,जिला प्रशासन कार्यालय के कर्मी,डॉक्टर ,पत्रकार,व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया।इसमे भारतीय महावाणिज्य दुतावास के सभी अधिकारी व कर्मी भी शामिल हुए।
दुतावास के सूचना अधिकारी बी.सुरेश कुमार ने बताया कि यह छोटी दूरी की चार किलोमीटर की दौड़ घण्टाघर चौक के पास अवस्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास कार्यालय गेट से शुरू हो कर पावर हाउस चौक से होते हुए वापस दुतावास कार्यालय गेट पर समाप्त हुई।
मौके पर पर्सा जिला के एसपी बेल बहादुर पांडे,राष्ट्रीय अंनुसन्धान विभाग के एसपी टिका पोखरेल,आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी राजेन्द्र खड़का,नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैध,डाबर नेपाल के चीफ कैलाश राम चौरसिया,उद्यमी मनोज कुमार दास , दुतावास के अधिकारी बी सुरेश कुमार,चंदन श्रीवास्तव ,दयानिधि गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गण मान्य उपस्थित रहे।