23 पंसस है प्रखंड में
रामगढ़वा ।( vor desk )। पटना हाई कोर्ट के फैसले के बाद बहाल रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख शिव कुमारी देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को रामगढ़वा बीडीओ के पास एक अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है ।जिसके बाद प्रखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है ।
पंसस मोहम्मद इरफान,शुशील मिश्र,गीता देवी,धनिलाल साह, रीता देवी,अंजय कुमार आदि ने हस्ताक्षरयुक्त दिए ।
अविश्वास प्रस्ताव पत्र में बताया है कि वर्तमान प्रखंड प्रमुख के पद पर रहते हुए बीते दो माह से कोई बैठक नही कराया गया है जिसके कारण प्रखंड में विकास कार्य नही हो पाया है ।
साथ ही पारदर्शिता के आभाव के साथ ही कुव्यवस्था की स्थिति है।वहीं,प्रमुख पद पर होते हुए भी वर्तमान प्रमुख की उपस्थिति मात्र दस दिन ही प्रखंड कार्यालय में उपस्थित हुई है ।
यही नही पद की गरिमा भी प्रभावित हो रही है,क्योंकि,कार्यालय में कुर्सी पर प्रमुख पति बैठते है।
वही अविश्वास प्रस्ताव के बाबत प्रमुख शिव कुमारी देवी ने बताया की वे अभी प्रमुख 22 फरवरी के बाद माननीय न्यायलय के आदेश के बाद हुई है ,और विभागीय पत्र कल ही निकला है तो फिर दो माह से बैठक कैसे नही हुई ये तो बताए ।अविश्वास प्रस्ताव से सम्बंधित कोई कुछ नही हो सकता ।वही बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पत्र आया है अवलोकन किया जा रहा है।