आदापुर।( vor desk )।आदापुर बॉर्डर पर पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये गए चरस के खेप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम स्थानीय पुलिस को उक्त सफलता मिली।पुलिस टीम ने 29 किलो चरस के साथ 5 नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस का अनुमानित मूल्य 5 करोड़ से अधिक बताया गया है। पुलिस ने उक्त बरामदगी श्यामपुर -धबधबवा रोड में अति गोपनीय ढंग से उस वक्त की जब दो बाईक पर सवार पांच नेपाली कारोबारियों ने उक्त खेप नेपाल से कोरैया बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर धबधबवा गांव होकर गुजर रहे थे कि पूर्व से घात लगाए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के अनुसार बरामद चरस अतिप्रतिशोधित है, जो प्लास्टिक के पैकेट में पैक है तथा बोरी में छुपाकर बाइक पर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार कारोबारियों में नेपाल के बारा जिला अंतर्गत बिशुनपुर बैरिया निवासी संजय कुमार, रहमतुल्लाह अंसारी , छोटा इटवाल शिमरॉन गढ़ निवासी जावेद अंसारी, देवापुर निवासी मोतालिम अंसारी व हरिहर पुर निवासी साह मोहम्मद अंसारी शामिल है। जो भारतीय नम्बर के पल्सर बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआरओ 5ए ई/9262 व दूसरा बिना नम्बर का ग्लैमर बाइक से लेकर जा रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में हुई उक्त छापेमारी में स अ नि बसंत राम, मनोज कुमार सिंह व परवेज आलम के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बॉर्डर एरिया में इस तरह की बरामदगी पुलिस की अहम सफलता है। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कम्प व्याप्त है।