रक्सौल।( vor desk )।भारत- नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स की तस्करी धड़ल्ले जारी है।इस कारोबार में अंतराष्ट्रीय स्तर पर तस्कर गिरोह सक्रिय है।जिसका जाल सीमावर्ती इलाके में फैला हुआ है।
एसएसबी की कार्रवाई में इस धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 1 किलो मार्फिन की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,अनुमण्डल के आदापुर प्रखंड के श्यामपुर चौक के पास से एसएसबी के 71 वी बटालियन ने एक तस्कर को मोटरसाइकिल सहित एक किलो मार्फिन के साथ दबोचा है।
एसएसबी के मुताबिक, उक्त तस्कर 100 ग्राम के दस पैकेट में कुल एक किलो मादक पदार्थ मार्फिन को छुपा कर रखा था।
इसकी पुष्टि एसएसबी के असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट अंसल श्रीवास्तव ने की है ।उन्होंने बताया कि बेलदारवा मठ एसएसबी कैम्प की टीम के द्वारा उक्त जब्ती की गई है ।
तस्कर की पहचान 35 वर्षीय शेख करमुल्लाह( पिता- स्व0 शेख अकबर मिया) गावँ- थाना- मुनिया नकरदेई ,पूर्वी चंपारण( बिहार ) के रूप में की गई है ।उसके अपाचे मोटरसाइकिल बी आर 05 ए एम 5584 को भी जब्त किया गया है।
यहां बता दे कि अनुसंधान में उक्त तस्कर ने यह बताया कि उसे यह मार्फिन आदापुर से ले जा कर मोतिहारी में डिलीवरी देना था ।जिसमे उसे 25 से 30 हजार रुपया की कमाई होती।इस बाबत जांच की जा रही है कि यह मार्फिन उसे किसने उपलब्ध कराया और मोतिहारी में किसे डिलीवरी देना था ।
( रिपोर्ट:गणेश शंकर)