रक्सौल ।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या महिलाओं के सम्मान में रक्सौल के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे नारी सशक्तिकरण व अधिकारों के मसले पर चर्चा परिचर्चा के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में एस एस बी 47 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजेन्द्र मणि पत्नी रेखा मणि,मनोज कुमार,पत्नी रूपा कुमारी, एम. ब्रोजेन सिंह पत्नी उषा रानी, आईसीपी के मैनेजर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पत्नी प्रेमिका सिंह, प्रो. किरण बाला,कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता,एसए वी के प्रिंसिपल साईमन रैक्स, चंद्रशिल स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार, समाजसेवी कैलाश चन्द्र काबरा, सहित अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के द्वारा नारी सशक्तिकरण के उचित प्रतिनिधित्व व सम्मान देने को लेकर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को नारी सम्मान का संकल्प दिलाया।
इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए लोगों को जागरूक किया।
जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता सहित नारी सशक्तिकरण को लेकर झाकी भी दिखाई गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन ने किया।जबकि,मंच का संचालन शाहील राजा, डांस का कोरियोग्राफी प्रिंस सोनी, संगीत में संजय दास व पिन्टू सर ने किया।
आकाश कुमार, राजदीप कुमार ने परफॉरमेंस की. मौके पर उपस्थित पुरुषों ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा के लिए संकल्प लिया कि हम सभी नारी को सम्मान करेंगे।एसेभी स्कूल के प्रिंसिपल साइमन रे द चंद्रशिला स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार व कपड़ा बैंक संचालिका ज्योति राज गुप्ता ,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव सोनू काबरा, सीमा बरणवाल, ज्योति शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।