रक्सौल।(vor desk )।इन दिनों बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर चांदी की तस्करी व अवैध कारोबार जारी है।इसी क्रम में बीरगन्ज महानगरपालिका वडा नम्बर 9 माईस्थान स्थित एक गहना दुकान में कथित रूप से छुपा कर रखे गए करीब 25 केजी 160 ग्राम विभिन्न प्रकार का चांदी का गहना समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
पर्सा जिला के डीएसपी मनोजित कुँवर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि माईस्थान स्थित शुभलाभ गहना दुकान से उक्त गहना बरामद किया गया है।साथ ही इसी दुकान में काम करने वाले बीरगंज महानगरपालिका वडा नम्बर 15 भेडियाई टोल निवासी विराट सर्राफ को शुक्रबार को हिरासत में लिया गया।जबकि, दुकान संचालक फरार है।जिसकी खोज जारी है।
पुलिस का कहना है कि भारत से अवैध तौर पर राजश्व चोरी कर इसे लाया गया है। गुप्त सूचना पर हुईं छापेमारी में उक्त सफलता मिली है।बताया गया कि 13किलो 104 ग्राम चांदी सेफ में और बाकी 12 किलो 156 ग्राम चांदी व चांदी आभूषण काले रंग में थैला में छुपा कर रखा गया था।पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल जारी है।