Monday, November 25

भेलाही में सरदार पटेल व बाबा साहेब के प्रतिमा का मंत्री श्रवण कुमार व नारायण साह ने किया अनावरण

*विधायक प्रमोद सिन्हा व जद यू जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल भी रहे उपस्थित

रक्सौल।( vor desk)।बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जो समाज व देश आगे बढ़ना चाहता है,उसे अपने पुरखों को याद करना चाहिए और उनसे सिख लेनी चाहिए।देश की आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता गांधी,सरदार पटेल,बाबा साहेब जैसे पुरखों ने लड़ी।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत कई पुरखो ने कुर्बानी दी है।उसी कुर्बानी व सँघर्ष के बुनियाद पर हमारा देश खड़ा है।हमे अपने देश के महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए चाहिए।उक्त बातें बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही।वे प्रखंड के भेलाही बाजार में शनिवार को बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने भेलाही में बाबा साहेब व सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूर्व मुखिया अजय पटेल व उनके अनुज संजय पटेल को धन्यवाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि दोनो विभूतियों का देश हित मे अविष्मरणीय व अतुलनीय है।उन्होंने उनके जीवनी पर चर्चे करते हुए कहा कि शिक्षित बनिये, संगठित होइये और सँघर्ष कीजिए, तभी सफ़लता मिलेगी।उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन्ही महापुरुषों के सपने को साकार करने की कोशिश में हैं।वे लगातार समानता व मानवता के लिए काम कर रहे हैं।

इस दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद व विधायक प्रमोद सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का आवरण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद व जद यू के जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल भी मौजूद रहे।

वहीं,सूबे के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह ने कहा कि महापुरूषों की सोच थी कि हर खेत को पानी, हर बच्चे को शिक्षा मिले। इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार की सोच है कि दो साल के अंदर हर खेत को आसानी से पानी मिल सके, इसके लिए रात दिन कार्य किया जा रहा है। वहीं स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने महापुरूषों के द्वारा बताये गये जनसेवा के रास्ते पर चलते हुए क्षेत्र के विकास संकल्प दुहराया। उन्होने कहा कि भेलाही बाजार में शौचालय, सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि अजय पटेल ने किया, जबकि संचालन अनिल पटेल ने किया। स्वागत भेलाही के पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल ने किया।

कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी सागर कुमार झा खुद कर रहे थे।जबकि,बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल, भाजपा के रक्सौल इकाई जिलाध्यक्ष वरूण सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह,भाजयुमो नेता ई जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, राज कुमार गुप्ता, अशोक पांडे,लाल बाबू सिंह,प्रधुमन गुप्ता, वीर शमसेर पटेल,प्रो0 वीरेंद्र पटेल, धर्मवीर चौरसिया, किशोरी चौधरी,अरविंद सिंह, श्रीकिशुन दास, जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार, पुरन्द्रा मुखिया आलोक राय नट ,,राम विनय सिंह ,मदन प्रसाद,विपीन मिश्रा, एनजीएम स्कूल के डॉ. एखलाख अहमद, अशोक पाण्डेय,कन्हैया सर्राफ, प्रेमचंद्र कुशवाहा,रवि गुप्ता, कमलेश कुमार, गौतम कुमार,नरेन्द्र पटेल, राही कुमार, मोती बैठा, राजदेव पासवान ,उषा श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे। (रिपोर्ट-गणेश शंकर/लव कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!