आदापुर।( vor desk )।बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को आदापुर प्रखंड क्षेत्र के नायक टोला गांव स्थित मंदिर परिसर में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण व गम्हरिया कला बाजार पर सरदार पटेल एवं डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की आधार शिला रखी ।
इस दौरान आयोजित समारोह में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आमलोगों को सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर, लोक नायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर आदि महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने व अनुकरण करने का संकल्प लेने की आवश्यकता बताई। आगे उन्होंने वर्तमान बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय योजनाओं के तहत विभिन्न कार्यो की चर्चा करते हुए गरीबों व मजलूमों के जीवन यापन में अप्रत्याशित सुधार का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए बालिकाओं के लिए साइकिल योजना, आपदा राहत के तहत 4 लाख की राशि देने के साथ-साथ कोरोना काल के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों को काफी सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान कोरेन्टीन सेंटरों पर ठहरने वाले 15 लाख लोगों के अलावा 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार राशि हस्तांतरण के अलावा 5 माह तक मुफ्त राशन देने व कोरेन्टीन केंद्रों पर प्रत्येक व्यक्ति 5 हजार 3 सौ रुपये खर्च किया गया। जीविका दीदियों के सहयोग से एक दिन में 23 लाख गरीबों का राशन कार्ड बिहार सरकार द्वारा बनाया गया है। वहीं पर्यावरण के दृष्टिकोण से ग्रामीण विकास व वन विभाग के द्वारा 3 करोड़ 47 लाख पौधरोपण कर कीर्तिमान बना है। वहीं आजादी के बाद गरीबो, दलितों के घरों तक पक्की सड़के, नल का जल, बिजली की सुविधा के साथ किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम वर्तमान सरकार की देन बताते हुए मंत्री श्री कुमार ने पंचायतों के मुखियाओं व वार्ड सदस्यों को भी ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत देते हुए गड़बड़ी करने वाले प्रतिनिधियों का हिसाब जनता से जरूर लेने की बात कही।
इससे पूर्व गम्हरिया कला बाजार पर सरदार पटेल व भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की आधार शिला रखते हुए मंत्री श्री कुमार के द्वारा महापुरुषों को के संकल्पों को दोहराने व याद करने के लिए आमलोगों के आभार प्रकट किया गया।
मौके पर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल, पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, बीरेंद्र कुशवाहा, डॉ कुमकुम सिन्हा, उषा श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, किशोरी पटेल, रमेश पटेल, रविन्द्र सिंह पटेल, विनोद पटेल, विनोद कुशवाहा, अशोक पांडये, लालबाबू सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, अनिल प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एसडीओ आरती , एएसपी सागर कुमार झा, बीडीओ आशीष कुमार मिश्र, सीओ संजय कुमार झा, बीएओ बिनय कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष शशीभूषण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मुस्तैद दिखे।