रक्सौल।( vor desk )।केसीटीसी कॉलेज में शिक्षकों की बैठक प्राचार्य डा० जयनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कॉलेज में बनने वाले इनडोर स्टेडियम की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कालेज में खेल के प्रति रुचि रखने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सांसद ने डा० संजय जयसवाल ने इन डोर स्टेडियम के निर्माण हेतु केसीटीसी कॉलेज का चयन करते हुए जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को पत्र लिखा था। कालेज के तत्कालीन प्राचार्य प्रो० राजीव पांडेय और क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ने डा० जायसवाल से मिलकर अनापत्ति प्रमाण पत्र देते हुए कालेज परिसर में स्टेडियम निर्माण का आग्रह किया था । प्रो० सिन्हा ने बताया कि कालेज के छात्र विश्वविद्यालय द्वारा अयोजित किसी भी खेल कूद प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाते हैं । प्रो० सिन्हा ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र एवं गेटवे ऑफ नेपाल के नाम से विख्यात रक्सौल में किसी भी प्रकार का मैदान नहीं होने के कारण खेल का विकास नहीं हो पा रहा है। छात्रों एवम युवकों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल कूद आवश्यक है । अब रक्सौल में स्टेडियम निर्माण से खेल प्रेमियों की इच्छा पूर्ति होगी । बैठक में प्रो० राजीव पांडेय, प्रो० राजकिशोर सिंह, डा० जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रो० सफुल्लाह, कुमार अमित , संजीत कुमार , अजीत झा आदि उपस्थित थे।