Monday, November 25

जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में कैट के आह्वान पर रक्सौल चेम्बर ने निकाला मौन मार्च!



रक्सौल।(vor desk )।जीसटी की विसंगतियों को लेकर आज 26 फरवरी को कॉन्फेडरेशन अॉफ अॉल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के आह्वान पर आयोजित राष्ट्र व्यापी धरना एवं प्रदर्शन का समर्थन करते हुए रक्सौल चैम्बर अॉफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के संरक्षक शिवपूजन प्रसाद के नेतृत्व में पूरे शहर में मौन मार्च किया जिसमें विभिन्न व्यवसाय वाले व्यवसायी शामिल हुए ।इस मौके पर रक्सौल चैम्बर के संरक्षक शिवपूजन प्रसाद ने बताया कि जीसटी लागू हुए ढाई साल से अधिक हो गये हैं लेकिन इसके प्रावधान अब भी टैक्सपेयर व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। जीसटी की विसंगतियां इतनी है कि व्यापारी पूरे साल उसी में उलझा रहता है। जीसटी के प्रारूप में बार-बार संशोधन होने से व्यापारी परेशान हैं। वहीं चैम्बर के सचिव राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता,रजनीश प्रियदर्शी, शिव शंकर प्रसाद,विमल रूंगटा ,ने इस बात को रेखांकित किया कि जीसटी की विसंगतियों को लेकर व्यापारियों के राष्ट्र व्यापी धरना , प्रदर्शन एवं बंद को सरकार एवं जीसटी काउंसिल को पूरी गंभीरता लेनी चाहिए तथा व्यापारी हितों का ध्यान रखते हुए विसंगतियों को दूर कर सरलीकरण का प्रयास करें तो व्यापारी को अपने काम के साथ रिटर्न भरने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी फलस्वरूप सरकार के राजस्व में भी भारी वृद्धि होगी ! इस मौके पर
शंकर प्रसाद , द्वारिका सर्राफ, राजू कुमार गुप्ता,संदीप कुमार ,आलोक कुमार श्रीवास्तव, धुरुब नारायण श्रीवास्तव,,विकास अग्रवाल, जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार, चन्द्र किशोर प्रसाद, संजीव कुमार ,एवं अजय कुमार ,नेयाज अहमद,बबलु केशरीवाल,कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे ।इसकी जानकारी रक्सौल चैम्बर के मीडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने दी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!