रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चंद्र झा ने रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार का तबादला कर दिया है।उन्हें सुगौली थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
जबकि, सुगौली के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर को तत्काल प्रभाव से रक्सौल का पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
जिसके बाद श्री ठाकुर ने गुरुवार को रक्सौल थाना में योगदान कर लिया। नव पदास्थापित थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि रक्सौल में शांति-सुव्यवस्था कायम रखने के साथ क्राइम कंट्रोल, शराब व मादक पदार्थ,जाली नोट की तस्करी पर अंकुश लगाना , असमाजिक तत्वो की गतिविधियों पर नियंत्रण प्राथमिकता होगी।
*चुनौती पूर्ण होगी रक्सौल की थानेदारी:
पिछले दिनों रक्सौल के मिर्चा पट्टी में सुधा देवी के दुकान कब्जा प्रकरण के बाद रक्सौल पुलिस पर उंगलियां उठने लगी थी।रक्सौल थाना के आगे जम कर नारेबाजी हुई थी।इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी व आरोप प्रत्यारोप भी तेज थी।इस मामले की शिकायत के बाद एसपी नवीन चन्द्र झा गम्भीर थे।इसी बीच अचानक रक्सौल थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया गया।
चर्चा है कि रक्सौल थाना में हाल के दिनों में भु माफियाओं,दलाल किस्म के लोगों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ चली है।जबकि, ऐसे तत्वों की पहचान कर उनकी सूची थाना में चस्पा करने का निर्देश था।दबे जुबान से तो यह भी कहा जा रहा है कि कतिपय भ्रष्ट पुलिस अधिकारी अपने निजी डेरा पर ही भु-माफियाओं का दरबार सजाते हैं और शहर के भूमि विवादो की फाइल डील करते रहे हैं।
वहीं,शहर में जाम ,दुकानों व घरों में चोरी की वारदात, वाहनों से अवैध वसूली,बाइक चोरी,नशा खुरानी गिरोह की सक्रियता,मादक पदार्थ व नशीली दवा का फैलता जाल जैसी गम्भीर समस्या भी कायम है।पिछले दिनों सूर्य मंदिर परिसर के तालाब में एक अधेड़ की डूब कर मौत हो गई।पुलिस को अहले सुबह पता लग सका और उसे भिखमंगा बता कर मामले को रफा दफा कर दिया गया।जबकि, थाना में सीसीटीवी लगा हुआ है।वहीं,कई मामले ऐसे रहे,जिसमे,पुलिस उद्भेदन की बजाय लीपापोती करती नजर आई।