रक्सौल।( vor desk )।बुधवार से शुरू हुए मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए रामगढ़वा स्थित गणेश महावीर उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट रक्सौल प्रखंड कनीय अभियंता मनरेगा अभिमन्यु कुमार कश्यप के परीक्षा केंद्र से बिना सूचना दिए गायब को लेकर रक्सौल अनुमंडलीय लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सह सुपर जोनल दण्डाधिकारी आनन्द प्रकाश ने कनीय अभियंता के विरुद्ध परीक्षा में लापरवाही बरतने को लेकर विभागीय कार्रवाई हेतु डीएम को पत्र भेजा है ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए पीजीआरो सह जोनल दण्डाधिकारी आनन्द प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए शुक्रवार के सुबह जब रामगढ़वा स्थित गणेश महावीर उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया तो केंद्र पर से बिना सूचना दिए केंद्र के दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता मनरेगा अभिमन्यु कुमार कश्यप बिना सूचना गायब मिले।उनके अनुपस्थित रहने से परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था ।जिसके कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है ।रिपोर्ट में कहा गया है कि वे 17 फरवरी से ही वे ड्यूटी से बिना प्रतिवेदन दिए गायब हैं।
गौरतलब है कि रक्सौल में भी दो स्टैटिक्स दंडाधिकारी बिना सूचना के गायब पाए गए।जिनके विरुद्ध भी कार्रवाई की अनुशंसा गई है।