रक्सौल।(vor desk )।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रीक परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।एसडीओ आरती व डीएसपी सागर कुमार झा की नजर बनी रही।पुलिस-प्रशासन की गश्त तेज रही।
इस बीच,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के सुपर जोनल अधिकारी आनन्द प्रकाश ने रक्सौल के परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण में दो केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रथम पाली के परीक्षा में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया।जिनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनन्द प्रकाश ने बताया कि इसमे स्टेटिक्स पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त आदापुर के प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार व ग्रामीण कार्य विभाग( रक्सौल ) के कनीय अभियंता अनिल हेम्ब्राम बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए।जिनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।हेम्ब्राम केसीटीसी कॉलेज सेंटर व धीरज कस्तूरबा कन्या विद्यालय केंद्र पर प्रतिनियुक्त किये गए थे।
बता दे कि अनुमंडल मुख्यालय रक्सौल के हजारीमल उच्च (+ 2) विद्यालय, कस्तूरबा उच्च (+2) विद्यालय, एसडीबीएम महिला महाविद्यालय, केसीटीसी कॉलेज, राजाराम साह महाविद्यालय ,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल,डंकन एकेडमी व रामगढ़वा में शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय, गणेश महावीर उच्च विद्यालय व रेशमा देवी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में परीक्षा सेन्टर बनाया गया है।जहां दूसरे दिन भी परीक्षा आयोजित हुई ।