Monday, November 25

स्वच्छ रक्सौल का मशाल जूलुस आयोजित, पाटलिपुत्र-रक्सौल डेमू ट्रेन रद्द करने के खिलाफ जम कर हुई नारेबाजी!

रक्सौल।( vor desk )। लगातार चौथे दिन स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में “चरणबद्ध आंदोलन” का क्रम जारी रहा। गुरुवार को संस्था द्वारा रक्सौल स्टेशन से बाटा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया।
चार सूत्री मांगों को लेकर जारी आंदोलन के तहत निकले मसाल जुलूस का समापन शहर के बाटा चौक एक सभा में हुआ।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने रेल प्रशासन द्वारा रक्सौल के प्रति बरते जा रहे उपेक्षा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी संस्था एक ओर ट्रेन परिचालन की मांग कर रही है,दुसरी ओर रेलवे ने सीतामढ़ी हो कर चलने वाले रक्सौल -पाटलिपुत्र पुत्र डेमू ट्रेन 03215 व 03216 को तकनीकी कारण बताते हुए रद्द कर दिया है।जबकि ,अभी मैट्रिक परीक्षा संचालित हो रही है।वहीं,मिथिला ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट का किराया दे कर यात्रा करना पड़ रहा है।श्री सिंह ने आरोप किया कि सरकार को केवल पैसे से मतलब रह गया है।यही कारण है कि बाहरी व्यापारी को आने पौने दाम पर लीज कर दिया गया।इस मामले में अंधेरगर्दी है।मिली भगत से रक्सौल स्टेशन रोड के फुटकर दुकानदारों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया गया है।स्टेशन रोड में स्थित मकान का गेट वन्द कर मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि रक्सौल रेलवे के भ्रष्ट अधिकारी व जन प्रतिनिधि इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं।उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नही हुई ,तो,हम कड़ा आंदोलन करेंगे।जिसके जिम्मेवार रेलवे अधिकारी होंगे।क्योंकि,हमारी आवाज अन सुनी करने व वायदा खिलाफी के साथ आंदोलन को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।लेकिन ,संस्था अपने कदम पीछे नही खिंचेगी।
उन्होंने मांग किया कि अविलंब लाइटवेट ओभर ब्रिज का निर्माण पूर्ण किया जाए। रक्सौल रेलवे स्टेशन से पूर्व के भांति सभी ट्रेन चलाई जाए।स्टेशन रोड में बजबजाती नाली व कूड़े की सफाई की जाए।सड़क से बिजली पोल हटाई जाए।सडक निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाए।

साथ ही 1975 से 1996 तक रेलवे स्टेशन रोड़ में छोटे छोटे व्यपारियों के लिए हुए लीज का रिनिवल करने के साथ बेरोजगारों को उचित दर पर शेड आवंटित की जाए।रेलवे लीज के नाम पर हुए घोटाले की जांच कर कार्रवाई की जाए।

मशाल जूलुस में देवचन्द्र झा, नन्दकिशोर साह, मनीर आलम, देवेंद्र कुमार, उमेश यादव, विजय यादव, संजय दास इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!