* 10 हजार 86 में 2 सौ 18 रहे परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
रक्सौल।(vor desk )। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा बुधवार से कोविड गाइड लाइंस के तहत शुरू हुई। रक्सौल अनुमंडल में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें रक्सौल में हजारीमल उच्च + 2 विद्यालय में कस्तूरबा उच्च + विद्यालय, एसडीबीएम महिला महाविद्यालय, केसीटीसी कॉलेज, राजाराम साह महाविद्यालय व कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल व रामगढ़वा में शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय, गणेश महावीर उच्च विद्यालय व रेशमा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शामिल है।
पहले दिन की परीक्षा को ले कर परीक्षार्थियों में जहां उत्साह दिखा, वहीं, कदाचार की शिकायत नही मिली।लेकिन, कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन साफ दिखा।मुख्य द्वार पर कतार बद्ध ढंग से प्रवेश के बजाय भीड़ दिखी।वहीं,अभिभावकों की भीड़ ने इसे अनियंत्रित कर रखा था।जबकि, सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहे।
एसडीओ आरती व डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार के मोनिटरिंग शुरू हुई पहले दिन की परीक्षा की दोनो पाली शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त ढंग से सम्पन्न हुई। डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार व इंस्पेक्टर अभय कुमार गश्ती करते दिखे।
कुल 10 हजार 86 परीक्षार्थियों में 2 सौ 18 अनुपस्थित:
रक्सौल अनुमंडल कोषांग के अनुसार इस परीक्षा में विज्ञान प्रथम पाली में 4870 में 4760 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 110 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 5216 में 5108 परीक्षार्थी उपस्थित हुए व 108 अनुपस्थित रहे। यानी कि कुल 10 हजार 86 परीक्षार्थियों में 9 हजार 8 सौ 68 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।
[17/02, 22:00] Deepak: इस बार के मैट्रीक परीक्षा में गड़बड़ी को नियंत्रित करने के लिए इसके लिए उत्तर पुस्तिका का रंग अलग-अलग रखा गया है। प्रथम पाली के उत्तर पुस्तिका का रंग पीले और द्वितीय पाली में नीला रंग रखा गया है। कोई अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका या ओएमआर उत्तर पत्रक नहीं दिए जाने का आदेश है।